बर्लिन। जर्मन की सरकार ने मस्जिद पर कर लगाने की तैयारी की है। उल्लेखनीय है बर्लिन में ईसाई भी चर्च का कर देते हैं। जर्मनी की चांसलर अंगेला मर्केल की पार्टी के सांसद थोर्स्टन फाई ने कहा कि मस्जिद कर, उनकी पार्टी का महत्वपूर्ण कदम है।
इससे जर्मनी इस्लाम के बाहरी देशों से मुक्त हो जाएगा। उल्लेखनीय है, जर्मनी में कैथोलिक और प्रोटेस्टेंट ईसाई भी अपने चर्च का कर देते हैं चर्च की गतिविधियों के लिए इस राशि से उन्हें आर्थिक सहायता भी मिलती है।
Comments are closed.