जेफ बेजोस ने अमेजन के 1.7 अरब डॉलर मूल्य के शेयरों बेचे, जानिये अब कितनी रही उनकी amazon में हिस्सेदारी
न्यूज़ डेस्क : दुनिया के सबसे अमीर शख्स और दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन के मालिक जेफ बेजोस ने अमेजन के 1.7 अरब डॉलर मूल्य के शेयरों की बिक्री की है। इसके साथ ही बेजोस द्वारा इस महीने बेचे गए कुल शेयरों का मूल्य 6.7 अरब डॉलर हो गया है। इसकी जानकारी ब्लूमबर्ग ने यूएस सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) फाइलिंग के हवाले से दी। इसके अनुसार, अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस ने इस सप्ताह एक प्री-अरेंज्ड ट्रेडिंग योजना के तहत अमेजन के 5,21,936 शेयरों की बिक्री की है।
जेफ बेजोस की कंपनी में करीब 10 फीसदी हिस्सेदारी
मालूम हो कि पिछले साल ही बेजोस ने कंपनी में 10 अरब डॉलर मूल्य के शेयर बेचे थे और अब भी उनकी कंपनी में करीब 10 फीसदी हिस्सेदारी है। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंजेक्स के अनुसार, मौजूदा समय में बेजोस 188 अरब डॉलर की संपत्ति के मालिक हैं और वे दुनिया के सबसे अमीर आदमी हैं।
अमेजन के शेयरों में उछाल
कोरोना वायरस महामारी के दौरान पिछले साल अमेजन के शेयरों में 76 फीसदी तक का उछाल आया था। ऐसा इसलिए क्योंकि महामारी के मद्देनजर लोगों ने अपने घर से निकलना बंद कर दिया था। सभी संक्रमण को रोकने का प्रयास कर रहे थे। इसके लिए लॉकडाउन भी लगाया गया और उन्होंने ऑनलाइन खरीदारी की थी। हालांकि अप्रैल के अंत से इसमें गिरावट शुरू हुई और कंपनी के शेयर सात फीसदी तक गिरे क्योंकि महंगाई बढ़ने की आशंका से निवेशकों ने टेक शेयरों से किनारा किया।
इस काम के लिए किया राशि का इस्तेमाल
रिपोर्ट के अनुसार, बेजोस को अमेजन के शेयरों की बिक्री से मिली राशि का इस्तेमाल अपनी रॉकेट कंपनी ब्लू ओरिजिन की फंडिंग में किया है। इसके अलावा उन्होंने 10 अरब डॉलर की राशि बेजोस अर्थ फंड के लिए देने में देने की घोषणा की है। यह फंड जलवायु परिवर्तन की समस्या से निपटने के लिए है।
Comments are closed.