जदयू ने संसद अली अनवर को पार्टी से निकला

नई दिल्ली : आज जदयू ने संसद अली अनवर को संसदीये पार्टी से निलंबित कर दिया l इसकी जानकारी जदयू के जनरल सेक्रेटरी केसी त्यागी ने दी l अली आज सोनिया गाँधी द्वारा सभी विपक्षी पार्टियों की बैठक बुलाई गई थी जिस मे अली अनवर शामिल हो गए थे l इसी कारन से अली को पार्टी से निकलने का आदेश दिया गया l
अली अनवर ने अपने उपर हुए करवाई पर कहा की जनता हमारे साथ है l आज जो देश मे चल रहा है उसके लिए किसी न किसी अनवर को सामने तो आना ही होता l आज संसद के सभागार मे विपक्षी पार्टियों की बैठक हुए जिसमे सोनिया गाँधी, मनमोहन सिंह, ममता बनर्जी, उमर अब्दुल्लाह, गुलाम नवी आजाद समेत के नेता मौजूद रहे l वही इस बैठक मे अखिलेश और मायावती शामिल नहीं हुई l
 

 

Comments are closed.