पटना : बिहार की राजनीती नितीश कुमार के बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाने के बाद अभी तक जल रही है l जहा बीजेपी को एक प्रदेश बिना चुनाव लादे मिल गया वही जदयू को अभी नुकसान होता जा रहा है l जदयू के बडे नेता शरद यादव नाराज़ है और उन को पार्टी रोज़ चेतावनी दे रही है वही नितीश और शरद की लड़ाई मे पार्टी कमजोर होती जा रही है और अब पार्टी का विभाजन निश्चित होता दिख रहा है l
आज पार्टी ने बड़ी करवाई करते हुए 21 नेताओं को पार्टी की प्राथमिक सद्स्यत से निलंबित कर दिया है l जदयू के प्रदेश अध्यक्ष बशिस्त नारायण सिंह ने बताया की पार्टी ने 21 नेताओं को पार्टी की सदस्यता से निलंबित कर दिया है l सिंह ने कहाकी यह सभी नेता पार्टी विरोधी गतिविधियों मे शामिल थे और पार्टीका नुकसानकरने का प्रयास कर रहे थे l
इन नेताओं मे परी के बडे नेता रमई राम, पूर्व संसद अर्जुन राय शामिल है l इसके पहले पार्टी ने कुछ और बडे नेताओ को पार्टी से निकल चुकी है l यह सब क्रम बिहार मे महागठबंधन टूटने के बाद हुआ है l नितीश के पार्टी के कुछ नेता जहा गठबंधन टूटने का विरोध कर रहे है और वो अभी भी बिहार मे लालू के साथ ही सरकार मे शामिल होने को लेकर नाराज़ है l
Comments are closed.