पटना । राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के बेटे तेजप्रताप यादव ने डिप्टी सुशील कुमार मोदी को घर में घुसकर मारने की धमकी दी जिससे बिहार की राजनीति में उबाल आ गया है। उनकी धमकी पर जदयू ने पलटवार करते हुए कहा कि अगर तेजप्रताप घर में घुस कर मारेंगे तो हमने भी कोई चूड़ियां नहीं पहन रखी हैं।
जेडीयू की तरफ से दो प्रवक्ताओं ने कमान संभालते हुए तेजप्रताप यादव पर जवाबी हमला बोला है। एक ओर जदयू प्रवक्ता नीरज ने चुनौती देते हुए कहा कि तेजप्रताप पहले सुशील मोदी के घर होने वाली शादी में हंगामा कर के दिखायें, हम तेजप्रताप को उनकी औकात बता देंगे।
उन्होंने लालू पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार में कानून का राज है, ऐसे में ये समझने की जरूरत है कि लालू ने अपने बेटों को किस तरह के संस्कार दिये हैं? दूसरी ओर जेडीयू के फायर ब्रांड प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि तेजप्रताप अगर घर में घुस कर मारेंगे तो हमने भी कोई चूड़ियां नहीं पहन रखी हैं।
संजय सिंह ने कहा कि अगर लालू पुत्र के शरीर में खून है तो हमारे शरीर में भी पानी नहीं भरा है। मालूम हो कि सूबे के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने औरंगाबाद में कहा था कि गरीबों को छलने वाले सुशील कुमार मोदी को घर में घुसकर मारेंगे।
मालूम हो कि सूबे के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने औरंगाबाद में कहा था कि गरीबों को छलने वाले सुशील कुमार मोदी को घर में घुसकर मारेंगे। सुशील मोदी ने अपने गुंडों से मुझे फोन करवाया था। उन्होंने कहा कि सुशील मोदी के बेटे उत्कर्ष की शादी है। शादी में आने के लिए सबको न्योता दे रहे हैं हम वहां जाएंगे और वहीं पर उनका पोल खोलेंगे। उनके घर में घुस के मारेंगे।
Comments are closed.