जयाप्रदा भाजपा में शामिल, रामपुर से आजम खान के खिलाफ लड़ेगी चुनाव

न्यूज़ डेस्क : फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा भाजपा में शामिल रामपुर से आजम खान के खिलाफ लड़ेगी चुनाव l वर्षों तक समाजवादी पार्टी का दामन थामे हुए और समाजवादी पार्टी की तरफ से सांसद भी रही जयाप्रदा l जयाप्रदा के सबसे करीबी समाजवादी पार्टी में अमर सिंह रहे और उन्होंने ही जयाप्रदा को समाजवादी पार्टी ज्वाइन कराया था और आजम खां से अमर सिंह का झगड़ा जयाप्रदा को लेकर ही चलता रहा l 

 

अब चुकी अमर सिंह पार्टी में नहीं है और जयाप्रदा को चुनाव लड़ना है तो उन्होंने बीजेपी ज्वाइन करके अपने चिर प्रतिद्वंदी दुश्मन आजम खां के खिलाफ ही रामपुर से भाजपा की प्रत्याशी होंगी और उनको चुनौती देंगे l यह एक दिलचस्प  मुकाबला होगा क्योंकि कभी आजम खां के लिए प्रचार कर चुकी जयाप्रदा अब खुद आजम खान के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं l वह भी  आजम खा के गढ़ रामपुर से , यह बीजेपी का समाजवादी पार्टी के ऊपर मास्टर स्ट्रोक माना जा सकता है l 

Comments are closed.