नई दिल्ली । समता पार्टी के दौर में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सहयोगी रहीं जया जेटली ने उन पर हमला बोला है। जया ने कहा कि नीतीश में प्रधानमंत्री बनने के गुण हैं, लेकिन उनमें टीम भावना नहीं है। लोकतांत्रिक व्यवहार की दृष्टि से उन्होंने निराश किया है।
नेता से लेखिका बनीं जया ने नीतीश में अपनों से बड़ों, खासकर उनके गुरु जॉर्ज फर्नांडीस के प्रति आदर की कमी को लेकर भी निशाना साधा। जॉर्ज व नीतीश ने ही मिलकर 1994 में समता पार्टी बनाई थी। 2003 में इस पार्टी का बड़ा हिस्सा जनता दल (यूनाइटेड) में मिल गया था।
एक वक्त पीएम प्रत्याशी माना
समता पार्टी की पूर्व अध्यक्ष रहीं जया ने बुधवार को अपनी बुक ‘लाइफ अमंग द स्कॉर्पियन्स’ के विमोचन समारोह में अपना दर्द खुलकर बयां किया। नीतीश को उन्होंने ‘निराश’ करने वाला व्यक्ति बताया। उन्होंने कहा- ‘एक वक्त था जब मैं नीतीश को प्रधानमंत्री पद के गुणों वाला नेता मानती थी। वह प्रशिक्षित व प्रशासन में रुचि लेने वाला व्यक्ति मानती थी। लेकिन जैसे-जैसे समय बीता और हम मिलकर काम करने लगे तब पाया कि वह लोकतांत्रिक व्यवहार की दृष्टि से निराश करने वाले व्यक्ति हैं। बड़ों के प्रति मानवीय व्यवहार की कमी होने के कारण मैं नीतीश को कभी माफ नहीं करूंगी।’
जॉर्ज को जदयू ने टिकट नहीं दिया
जया ने खुलासा किया कि 2009 में राजग संयोजक जॉर्ज फर्नांडीस को, जिन्हें वह उत्कृष्ट नेता मानती हैं, जदयू ने बिहार से लोकसभा टिकट देने से इनकार कर दिया था। इसके बाद जब फर्नांडीस मुजफ्फरपुर से स्वतंत्र प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़े तो उन्हें जदयू से निकाल दिया गया
News Source: jagran.com
Comments are closed.