न्यूज़ डेस्क : हाल ही में Jawa Motorcycles ने अपनी बॉबर स्टाइल बाइक Jawa Perak की बुकिंग शुरू की है। कंपनी ने इस बाइक को नवंबर 2018 में पेश किया था, पेराक को Jawa 42 और Jawa Classic के साथ पेश किया गया था। वहीं अब कंपनी एक खास प्लान लेकर आई है। इस प्लान के तहत जीरो डाउन पेंमेंट पर बाइक घर ले सकते हैं।
कीमत 1.94 लाख रुपये : बॉबर स्टाइल वाली जावा पेराक की एक्स-शोरूम कीमत 1.94 लाख रुपये है और Czech ब्रांड क्लासिक लिजेंड्स (महिंद्रा ग्रुप) ने इस बाइक को फिर से भारत में लॉन्च किया था। कंपनी ने अब इसकी बुकिंग शुरू कर दी है। मात्र 10 हजार रुपये देकर इसकी बुकिंग करवा सकते हैं। इस बाइक का मुकाबला Royal Enfield Bullet Classic से है। वहीं कंपनी का कहना है कि इस बाइक की डिलीवरी दो अप्रैल 2020 से शुरू होगी। हालांकि इस बार जावा ने पहले के मुकाबले बुकिंग अमाउंट बढ़ा दिया है। जावा और जावा 42 का बुकिंग अमाउंट मात्र पांच हजार रुपये था।
ये हैं ऑफर्स : कंपनी ने अब इस बाइक के लिए खास स्कीम लॉन्च की है। कंपनी का कहना है कि जीरो डाउन पेमेंट पर बाइक को घर ले सकते हैं। हालांकि इसकी बुकिंग के लिए 10 हजार रुपये चुकाने होंगे, जो रिफंडेबल हैं। कंपनी ने बताया है कि पेराक को जीरो डाउन पेमेंट स्कीम के अलावा 6,666 रुपये की ईएमआई स्कीम पर भी घर ले जाया जा सकता है। इसके अलावा एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत पुरानी बाइक देने पर पांच हजार रुपये तक छूट मिल सकती है। कंपनी का दावा है कि यह सबसे बेस्ट एक्सचेंज प्रोग्राम है।
334सीसी का BS6 इंजन :Perak में डुअल चैनल एबीएस के साथ आगे और पीछे के व्हील्स में डिस्क ब्रेक मिलेंगे। इसके साथ ही आगे की तरफ इनवर्टेड फॉर्क्स और पीछे की तरफ मोनोशॉक सस्पेंशन मिलेंगे। Perak में 334सीसी का DOHC, 4 वॉल्व लिक्विड कूल्ड BS6 इंजन लगेगा, जो 30 बीएचपी की पावर और 31 एनएम का टॉर्क देता है। इसमें 6-स्पीड ट्रांसमिशन होगा और इंजन 35 किमी प्रति लीटर का माइलेज देगा।
पिरेली के टायर :Perak में कैंटीलीवर सीट, टेन लेदर में बॉबर स्टाइल सिंगल सीट, हैंडल बार पर रिअर मिरर, नए स्विंगऑर्म और राउंड शेप हैलोजेन हेडलैंप जैसे फीचर होंगे। वहीं यह जावा क्लासिक और जावा 42 के मुकाबले लंबी होगी। Perak में 18 इंच के फ्रंट व्हील और पीछे 17 इंच के रिअर व्हील्स मिलेंगे, जिनमें पिरेली के टायर होंगे। हालांकि जावा क्लासिक और जावा 42 में स्टैंडर्ड एमआरएफ के टायर आते हैं।
Comments are closed.