जेट एयरवेज में हिस्सेदारी खरीदेगा टाटा ग्रुप

मुंबई : देश की प्रमुख टाटा ग्रुप ने आ‎र्थिक संकट से जूझ रहे जेट एयरवेज में बड़ी हिस्सेदारी खरीदने के लिए शुरुआती बातचीत की है। जानकारी के मुता‎बिक जेट एयरवेज पायलटों का वेतन देने में देर कर चुकी है। उसे अन्य कर्मचारियों को भी वेतन देने में मुश्किल हो रही है। ऐसे में यह एविएशन कंपनी अपनी हिस्सेदारी बेचने का ‎विचार कर रही है।

लेकिन टाटा ग्रुप की पैरंट कंपनी टाटा संस चाहती है कि जेट का प्रबंधकीय नियंत्रण उसके हाथ में आ जाए। टाटा दो जॉइंट वेंचर्स के जरिए एविएशन सेक्टर में पहले से ही उतरी हुई है। उसका पहला वेंचर सिंगापुर एयरलाइंस के साथ है जो विस्तारा का संचालन करती है जबकि दूसरे वेंचर से एयर एशिया का संचालन होता है।

विस्तारा फुल सर्विसेज करियर है जिसका जेट से सीधा मुकाबला होता है। जेट के साथ डील हुई तो टाटा को ज्यादा रूटों, ज्यादा जहाजों और ज्यादा मार्केट शेयर के जरिए अपना एविएशन बिजनस मजबूत करने में मदद मिलेगी।

हालांकि, टाटा संस के प्रवक्ता ने इस खबर पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया जबकि जेट एयरवेज के प्रवक्ता ने इस रिपोर्ट को पूरी तरह अटकलबाजी करार दिया।

Comments are closed.