न्यूज़ डेस्क : एक हफ्ते से ज्यादा का समय गुजर चुका है, लेकिन ऑल्ट बालाजी और ज़ी 5 पर शुरू हुए क्राइम थ्रिलर “डार्क 7 व्हाइट” को लेकर दर्शकों का प्यार दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है। इस शो ने दर्शकों को लगातार अपनी सीट से बांधकर रखा है। इस वेब सीरीज में अभिनय करने वाले शानदार कलाकारों ने अद्भुत परफॉर्मेंस दिए हैं।
पिछले कुछ दिनों से इस सीरीज में एक्टर जतिन सरना के रोल की काफी सराहना की जा रही है, जिन्होंने इस सीरीज में एसीपी अभिमन्यु का किरदार निभाया है। शो में अपराधी की तलाश करने के अभियान पर निकले पुलिस इंस्पेक्टर की कठोरऔर असाधारण भूमिका के लिए जतिन को दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं।
हाल में ही शो की सफलता का जश्न मनाने के लिए जतिन इंदौर पहुंचे, जहां उन्होंने अपने फैंस और मीडिया से बातचीत की।उन्होंनेउनके साथ शो से जुड़े कुछ दिलचस्प अनुभव और जानकारियों को भी साझा किया। जतिन इस दौरे में शहर की खूबसूरत जगहों पर भी गए। अलग-अलग फूड आइटम्स को खाने के शौकीन इस जोशीले, खुशमिजाज और जिंदादिल अभिनेता ने शहर की मशहूर चाट खाने के लिए सर्राफा चाट मार्केटका दौरा किया। इंदौर में इस जगह की चाट बेहद मशहूर है।
अपने इसदौरे के बारे में बताते हुए जतिन सरना ने कहा, “इंदौर में मेरे फैंस तब से हैं, जब मैं यहां थियेटर कर रहा था। अपने नए शो डार्क 7 व्हाइट को प्रमोट करने और उसकी सफलता का जश्न मनाने के लिए इस शहर में वापस आकर मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। इस शहर में आकर मुझे हमेशा खुशी हुई है। खाने-पीने का बहुत ज्यादा शौकीन होने के कारण शहर में छप्पन और सर्राफा जैसी अपनी मनपसंद जगहों पर गए बिना इंदौर छोड़ना आमतौर पर मेरे लिए मुमकिन नहीं होता। यहां के स्थानीय लोग काफी विनम्र हैं और उनसे बातचीत में काफी मजा आता है। यहां के दिलचस्प और हैरतअंगेज लोगों से मिलने और इन जगहों पर बार-बार जाने के लिए मैं इस शहर में बार-बार आना चाहता हूं।”
डार्क 7 वाइट शहरी युवाओं पर आधारित एकपॉलिटिकल मर्डर मिस्ट्री है। इसशो की कहानी में गंभीर विषय को हल्के-फुलके अंदाज और अनोखे डार्क कॉमेडी स्टाइल में पेश किया गया है। यह हाई प्रोफाइल जॉब करने वाले 7 दोस्तों की दिलचस्प कहानी है। शो की कहानी यह प्रकाश डालती है कि इन दोस्तों की स्थिति कॉलेज के दिनों में ऐसी नहीं थी। इस कहानी में दिलचस्प ट्विस्ट तब आता है तब इन सात किरदारो में से एक किरदार अपनेछह अन्य साथियों का अपने फायदे के लिए इस्तेमाल करता है।
डार्क 7 व्हाइट के 10 एपिसोड अभी देखिए, स्ट्रीम हो रहा है ऑल्ट बालाजी और ज़ी 5 पर!
Comments are closed.