टोक्यो : क्रोएशिया के अनुभवी टेनिस खिलाड़ी मारिन सिलिक को यहां जारी जापान ओपन के पहले दौर में हार का सामना करना पड़ा।
वर्ल्ड नम्बर-6 सिलिक को जर्मनी के जान-लेनार्ड स्ट्रफ के हाथों हार का सामना करना पड़ा। वर्ल्ड नम्बर-56 स्ट्रफ ने दो घंटे और 22 मिनट तक चले मुकाबले में सिलिक को 3-6, 6,-4, 7-6(1) से मात देकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया।
दूसरे दौर में अब स्ट्रफ का सामना फ्रांस के खिलाड़ी जेरेमी चार्डी से होगा। जेरेमी ने अपने पहले दौर के मुकाबले में बॉस्निया और हर्जेगोविना के खिलाड़ी दामिर जुमहुर को 4-6, 6-3, 6-3 से मात देकर बाहर किया।
Comments are closed.