तोक्यो । जापान में भीषण भूकंप आने से वहां के ओसाका में 9 वर्षीय बच्ची सहित 3 लोगों के मारे जाने की खबर है। ओसाका में सोमवार सुबह आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.1 थी। भूकंप के बाद पूरे शहर में ट्रेन सेवा को रोक दिया गया है।
भूकंप के कारण कई इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं तो कहीं-कहीं दीवारें भी गिर गईं। मीडिया से आ रही खबरों के अनुसार मारे गए बाकी दो लोगों की उम्र 80 या उससे ज्यादा थी। भूकंप की कारण कुछ इमारतों में आग भी लग गई।
खबर के अनुसार ओसाका के उत्तर में स्थित स्विमिंग पूल परिसर में दीवार गिरने से 9 वर्षीय एक बच्ची वहां फंस गई थी, जिसके बाद उसके मारे जाने की पुष्टि की गई है।
Comments are closed.