सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलवामा के अवंतीपोरा में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने दो आतंकी मार गिराए

श्रीनगर। सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलवामा के अवंतीपोरा में आतंकियों से हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकी मार गिराए हैं। जवानों ने हिज्बुल के दो खूंखार आतंकियों को मार गिराया है। आतंकियों के पास से भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद हुए हैं। ज्ञात हो कि इससे पहले बुधवार को लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी नवीद जट बड़गाम जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया था। जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक विश्वसनीय सूत्रों से यह जानकारी मिली थी कि कुछ आतंकी पुलवामा जिले के अवंतीपोरा में छिपे हुए हैं। इसके बाद सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इसका जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया और दो आतंकियों को मार गिराया। फिलहाल मुठभेड़ खत्म हो गई है। इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि दोनों ही आतंकी स्थानीय थे। ये दोनों हिज्बुल से जुड़े हुए थे। मारे गए आतंकियों की पहचान अवंतीपोरा निवासी आदिल और अदनान अहमद के रूप में हुई है। दोनों के पास से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद हुए हैं।

इससे पहले पत्रकार शुजात बुखारी की हत्या में वांछित लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी नवीद जट बुधवार को मार गिराया गया। राज्य के डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया था कि नवीद ए डबल प्लस श्रेणी का आतंकी था। सिंह ने बुधवार को यह भी जानकारी दी कि पिछले 10 महीनों में 230 आतंकी ढेर किए जा चुके हैं। इस वजह से पिछले कुछ समय से कश्मीर में आतंकवाद की घटना में भी गिरावट आई है।

Comments are closed.