जल्द आ रही है खेसारीलाल की ‘दबंग सरकार’ -फैंस बेसब्री से कर रहे हैं इंतहार

मुंबई। भोजपुरिया स्‍टार खेसारीलाल यादव और काजल रघवानी की मोस्‍ट अवेटेड फिल्‍म ‘दबंग सरकार’ की रिलीज डेट सामने आ गई है।अब यह फिल्‍म 30 नवंबर को बिहार के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्‍म स्टार खेसारीलाल यादव को बड़े पर्दे पर देखने के लिए उनके फैंस बेसब्री से इंतहार कर रहे हैं। उन्हें एक्ट्रेस काजल रघवानी की जोड़ी के साथ देखने लिए सिनेमाप्रेमी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। यह जोड़ी फिल्‍म ‘दबंग सरकार’ में नजर आने वाली है लेकिन लंबे समय से इस फिल्‍म की रिलीज डेट को लेकर संशय बना हुआ था लेकिन अब यह सारा कंफ्यूजन खत्‍म हो गया है।

हालांकि यह फिल्‍म इससे पहले दशहरे पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन ‘दबंग सरकार’ के निर्माता दीपक कुमार और राहुल वोहरा ने किसी वजह से इसकी रिलीज की डेट आगे बढ़ा दिया था। लेकिन अब आखिरकार दीपक कुमार ने इसकी रिलीज डेट 30 नवंबर तय कर दी है। इस फिल्‍म में भोजपुरी स्‍टार खेसारीलाल पुलिस ऑफिसर की भूमिका में नजर आने वाले है। फिल्‍म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसे देखने के बाद खेसारीलाल के फैंस ने उन्‍हें अभी से भोजपुरी का सिंघम कहना शुरू कर दिया। फिल्‍म ‘दबंग सरकार’ की कहानी योगेश राज मिश्रा की है और उन्‍होंने ही इस फिल्‍म को डायरेक्‍ट किया है।

इसे हमने नई तकनीक और फ्रेश सोच के साथ बनाई है। फिल्‍म में भोजपुरी टच तो होगा, मगर यह फिल्‍म रिलीजनल फिल्‍मों के मानदंडों पर सर्वोपरि होगी। उनकी मानें तो ‘दबंग सरकार’ ब्‍लॉक बस्‍टर फिल्‍म होगी, जो लोगों को खूब पसंद आने वाली है। बॉक्‍स ऑफिस ‘दबंग सरकार’ दिखा देगी कि भोजपुरी फिल्‍में बॉलीवुड की फिल्‍मों से कम नहीं है।

Comments are closed.