नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलिन फर्नाडिस अपनी आने वाली फिल्म ‘बागी 2’ में मशहूर गाना ‘एक दो तीन…’ पर ठुमके लगाती नजर आएंगी. यह गाना साल 1998 की फिल्म ‘तेजाब’ से है जिसे अभिनेत्री माधुरी दीक्षित नेने पर फिल्माया गया था. सरोज खान, गणेश आचार्य और अहमद खान इस गीत को कोरियोग्राफ करेंगे. फिल्म का निर्देशन कर रहे अहमद ने कहा, सेट पर तीन कोरियोग्राफर होंगे.. यह खुद में पिक्चर परफेक्ट मोमेंट होगा!
अहमद ने आगे कहा कि यह हमेशा पसंदीदा रहा है और मैंने गणेश से सरोज जी के प्रसिद्ध स्टेप्स को बरकरार रखने के लिए कहा है और मनीष मल्होत्रा से जैकलिन की कॉस्टयूम डिजाइन में माधुरी दीक्षित की वही गुलाबी पोशाक को ध्यान में रखने के लिए कहा है.
‘एक दो तीन…’ का मूल गाना सरोज खान ने कोरियोग्राफ किया था. अहमद इससे पहले जैकलिन के साथ ‘चिट्टियां कलाइयां’, ‘लत लग गई’ और ‘जुम्मे की रात’ जैसे गीतों में काम कर चुके हैं. उनका कहना है कि वह इस गीत को भी उसी तरह का बनाना चाहते हैं. माधुरी के नृत्य को जैकलिन द्वारा किए जाने पर अहमद ने कहा, वह सही विकल्प हैं. ‘बागी 2’ में टाइगर श्रॉफ मुख्य भूमिका में हैं. यह वर्ष 2016 की फिल्म ‘बागी’ का सीक्वल है. यह फिल्म 30 मार्च को रिलीज होगी.
Comments are closed.