जब रन लेने के दौरान निकला राहुल का जूता

ओवल : मैदान पर खेल भावना सबसे अहम रहती है। भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांचवे टेस्ट मैच के दौरान भी इसका नजारा दिखा। मैच के दौरान के एल राहुल का जूता उतर गया था, जिसे बेन स्टोक्स ने उठाकर उनतक पहुंचाया। स्टोक्स का ऐसा करना भारतीय प्रशंसकों को अच्छा लगा।

भारतीय टीम की दूसरी पारी के दौरान बेन स्टोक्स गेंदबाजी करने आए। उनके सामने के एल राहुल थे। स्टोक्स के ओवर की दूसरी गेंद पर राहुल एक रन के लिए भागते हैं पर बीच में ही उनका जूता उतर जाता है और पिच पर भी गिर जाता है।

राहुल पहले रन पूरा करते हैं। रन पूरा कर जब वह पीछे मुड़कर देखते हैं तो जूता बेन स्टोक्स के हाथ में होता है। स्टोक्स उसे उठाकर, उसके फीते खोलकर राहुल को देते हैं।

Comments are closed.