न्यूज़ डेस्क : एनसीपी प्रमुख शरद पवार मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मिलने उनके आधिकारिक निवास वर्षा बंगलो पहुंचे। इस दौरान राज्य मंत्री और शिवसेना नेता अनिल प्रणब भी मौजूद थे।
मुझे कंगना रनौत के कार्यालय के बारे में कोई जानकारी नहीं- शरद पवार
एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा, मुझे कंगना रनौत के कार्यालय के बारे में कोई जानकारी नहीं है लेकिन मैंने अखबार में पढ़ा था कि यह अवैध निर्माण था। हालांकि यह मुंबई में कोई नई बात नहीं है। अगर बीएमसी कानून के तहत काम कर रही है तो यह ठीक है।
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत मुंबई पहुंच चुकी हैं। उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच मुंबई एयरपोर्ट से बाहर निकाला गया और खार स्थित उनके घर पहुंचाया गया है। घर पहुंचते ही कंगना ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा। कंगना ने कहा कि, आज मेरा घर टूटा है, कल तेरा घमंड टूटेगा। दूसरी तरफ, शिवसेना कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। वहीं अभिनेत्री के मुंबई पहुंचने से पहले ही बीएसमी ने उनके बांद्रा स्थित बंगले में अवैध निर्माण को गिरा दिया। इस कार्रवाई के खिलाफ कंगना ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है, जिस पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने बीएमसी की कार्रवाई पर रोक लगा दी है। बीएमसी की टीम बुलडोजर और उत्खनन वाली मशीनें लेकर बांद्रा के पाली हिल बंगले पर पहुंची और महानगरपालिका की बिना मंजूरी के इमारत में की गई फेरबदल वाले ढांचे को गिरा दिया। इस पर कंगना ने कहा था कि मैंने कभी गलत नहीं किया और मेरे दुश्मन बार-बार यह साबित कर रहे हैं कि मुंबई अब पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर (पीओके) क्यों है।
कंगना की बयानबाजी को महत्व देना मुनासिब नहीं
महाराष्ट्र के मंत्री नितिन राउत ने कहा है कि कंगना रनौत एक अभिनेत्री है, उनकी बयानबाजी को महत्व देना मुनासिब नहीं। उनको हिदायत देना चाहूंगा कि अपना काम अच्छे से करें, इस पचड़े में न पड़ें। महाराष्ट्र और मुंबई ने ही उन्हें शोहरत दी। जिस माटी ने उन्हें सम्मान दिया, उस माटी का इमान रखना चाहिए।
हिमाचल की बेटी कंगना ने केवल आवाज उठाई थी, इस तरह की कार्रवाई गलत- जयराम ठाकुर
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा, हिमाचल की बेटी कंगना रनौत ने केवल आवाज उठाई थी। ऐसे में इस तरह की कार्रवाई करना गलत है।
किसी का घरोंदा इस बेरहमी से तोड़ना बिल्कुल गलत- अनुपम खेर
अनुपम खेर ने कंगना रनौत के दफ्तर टूटने पर अफसोस जताया है। उन्होंने कहा कि किसी का घरोंदा इस बेरहमी से तोड़ना बिल्कुल गलत है। इसका सबसे बड़ा प्रभाव या प्रहार कंगना के घर पर नहीं बल्कि मुंबई की जमीन और जमीर पर हुआ है।
Comments are closed.