फ़िल्म वॉर के एक्शन सीक्वेंस को डिजाइन करने में लगा 1 साल!

न्यूज़ डेस्क : ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की ज़बरदस्त एक्शन से भरपूर फ़िल्म वॉर, इस साल रिलीज़ होने वाली सबसे बड़ी बॉलीवुड फ़िल्म है, और दर्शकों को वाकई बड़ी उम्मीद है कि इस फ़िल्म में उन्हें बेहद असाधारण विजुअल्स देखने को मिलेंगे।

 

भारतीय सिनेमा के दो सबसे बड़े एक्शन सुपरस्टार, ऋतिक और टाइगर इस फ़िल्म में एक-दूसरे के साथ बेहद धमाकेदार एवं बेरहम तरीके से फाइट करते हुए दिखाई देंगे और उनके बीच का मुक़ाबला देखने लायक होगा, और दर्शक यह जानने के लिए फ़िल्म की आखिरी सीन तक सीट से चिपके रहेंगे कि दोनों में से यह बाज़ी कौन जीतता है। वाईआरएफ ने फ़िल्म के टीज़र के साथ ही शानदार एक्शन कोरियोग्राफी का संकेत दिया है, जिसे ऑडियंस ने काफ़ी पसंद किया और फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। यह टीज़र तुरंत वायरल हो गया और पूरे देश में यहचर्चा का विषय बना।

पूरी दुनिया में चोटी के एक्शन डायरेक्टर में से चार, यानी कि पॉल जेनिंग्स (द डार्क नाइट, सैन एंड्रियास, जैक रीचर और गेम ऑफ थ्रोन्स), फ्रांज स्पिलहास (सेफ हाउस, आई इन द स्काई, डेथ रेस), सी यंग ओह (एज ऑफ अल्ट्रॉन, स्नो पियर्सर) और परवेज शेख (टाइगर ज़िंदा है, केसरी, मैरी कॉम) ने साथ मिलकर ऐसे एक्शन स्टंट डिजाइन किए हैं जिसे पहले कभी नहीं देखा गया और निश्चित तौर पर दर्शक दिल थामकर इसे देखने को मज़बूर होंगे। गौरतलब है कि ये चारों अलग-अलग तरह के एक्शन स्टंट को डिजाइन करने में माहिर है हैं। ऋतिक और टाइगर ज़मीन पर, हवा में, समंदर में और यहां तक कि आसमान में भी एक-दूसरे से फाइट करते नज़र आएंगे! डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने वॉर को भारत की अब तक की सबसे बड़ी एक्शन फ़िल्म बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है, और ऐसा लग रहा है कि सभी एक्शन सीक्वेंस को तैयार करने और इसकी प्लानिंग करने में उन्हें एक साल का समय लगा।

इस खबर की पुष्टि करते हुए सिद्धार्थ ने कहा, “यह सच है, क्योंकि मुझे नहीं लगता कि भारत के किसी भी फ़िल्म में एक्शन सीक्वेंस को डिजाइन करने में एक साल से अधिक का वक़्त लगा हो। मैं इंडियन ऑडियंस के लिए एक ऐसा एक्शन स्पेक्टकल और विजुअल इक्स्ट्रैवगैन्ज़ा बनाना चाहता था, जो फ़िल्म के दौरान शुरू से अंत तक उनके एड्रिनैलिन (हार्मोन) को पंप करता रहे और इसी वजह से फ़िल्म के एक्शन सीक्वेंस को डिजाइन करने में हमें एक साल का समय लगा। हमें दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में रहने और काम करने वाले चार एक्शन डायरेक्टर्स का साथ मिला, और वॉर को अब तक की सबसे बड़ी और अपनी तरह की अनोखी एक्शन फ़िल्म बनाने के लिए उनके साथ लगातार जुड़े रहना बेहद अहम था। हम चाहते थे कि, ऑडियंस को यह लगे कि उन्होंने इस तरह का एक्शन पहले कभी नहीं देखा है, साथ ही हम यह भी चाहते थे कि उन्हें गर्व हो कि एक भारतीय फ़िल्म भी एक बड़े बजट की हॉलीवुड एक्शन फ़िल्म की तरह शानदार हो सकती है।”

उन्होंने आगे बताया, “दरअसल, हॉलीवुड की सबसे बड़ी एक्शन फ़िल्म में भी ज्यादा से ज्यादा 4 एक्शन सीक्वेंस हैं, वहीं दूसरी ओर हमारे पास 7 एक्शन सीक्वेंस हैं! हमारी फ़िल्म में दो सबसे बड़े एक्शन सुपरस्टार काम कर रहे हैं, और हम आज तक की सबसे बड़ी एक्शन फ़िल्म बनाकर लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरना चाहते हैं। टीज़र को मिले रिस्पांस से हमें लगा कि हमारी मेहनत रंग लाई है, और हम उम्मीद कर रहे हैं कि ऑडियंस फ़िल्म को भी उतना ही पसंद करेंगे।”

इस साल की एक्शन एंटरटेनर फ़िल्म में ऋतिक और टाइगर, दोनों मौत को मात देने वाले एक्शन स्टंट्स के साथ अंतिम सीमा तक फाइट करते हुए नजर आएंगे। वे दोनों 7 अलग-अलग देशों और दुनिया के 15 शहरों में बड़ी बेरहमी के साथ एक-दूसरे से लड़ते हुए दिखाई देंगे! यशराज फिल्म्स द्वारा प्रोड्यूस की गई इस हाई-ऑक्टेन फ़िल्म में वाणी कपूर भी ऋतिक रोशन के ऑपोजिट नजर आएंगी, और यह फ़िल्म गांधी जयंती, यानी 2 अक्टूबर को नेशनल हॉलिडे के मौके पर रिलीज़ के लिए पूरी तरह तैयार है।

Comments are closed.