चेन्नई, अक्टूबर, 2020: इसुज़ु मोटर्स इंडिया ने आज भारत में बीएस 6 कंप्लाएंस को पूरा करने वाले बहुप्रतीक्षित डी-मैक्स रेगुलर कैब और डी-मैक्स एस-कैब लॉन्च किए। कॉमर्शियल वाहनों की रेंज का विस्तार करते हुए, कंपनी ने 1,710 किलोग्राम के पेलोड के साथ एक नए वैरिएंट डी-मैक्स सुपर स्ट्रॉन्ग का संकलन किया है। इस नए वाहन के संकलन के साथ, इसुज़ु मोटर्स इंडिया अब फ्लैट डेक के साथ डी-मैक्स रेगुलर कैब हाई-राइड, डी-मैक्स रेगुलर कैब-चेसिस, एस-कैब स्टैंडर्ड-राइड, एस-कैब हाई-राइड और नए डी-मैक्स रेगुलर कैब सुपर स्ट्रॉन्ग की पेशकश करते हुए तमाम व्यावसायिक और पेशेवर जरूरतों के लिए ज्यादा बहु उपयोगी विकल्प प्रदान करता है।
2.5 लीटर इसुज़ु 4JA1 इंजन द्वारा संचालित, कॉमर्शियल वाहनों की विस्तारित रेंज अपनी नई स्टाइलिंग और रिफ्रेश्ड डिजाइन के साथ एक एग्रेसिव रुख जाहिर करती है। ये वाहन उद्योग में कॉमर्शियल वाहन श्रेणी में कई सेगमेंट-में-प्रथम फीचर्स के साथ लॉन्च किए गए हैं। डी-मैक्स रेगुलर और डी-मैक्स एस-कैब स्पलैश व्हाइट और टाइटेनियम सिल्वर रंगों के साथ-साथ ऑल न्यू गैलेना ग्रे कलर में उपलब्ध होंगे। नए डी-मैक्स सुपर स्ट्रॉन्ग की कीमत ₹ 8,38,929/- (एक्स-शोरूम, मुंबई) होगी। आगामी त्योहारी सीजन के लिए संपूर्ण डी-मैक्स रेंज की एक आकर्षक इंट्रोडक्टरी कीमत होगी (सीमित स्टॉक पर)।
ये रिफ्रेश्ड मॉडल्स एक्सटीरियर और इंटीरियर दोनों में अतिरिक्त फीचर्स के साथ आते हैं। अलहदा एक्सटीरियर डिजाइन में ज्यादा एयरोडायनैमिक है। यह नए ग्रिल, बोनट और बम्पर डिजाइन के साथ कहीं ज्यादा बोल्ड लुक रखता है। इसे टर्न इंडिकेटर्स के साथ एकीकृत नई हेडलैम्प डिजाइन के जरिए और भी हाइलाइट किया गया है।
सेगमेंट में पहली बार दी गई सुविधा के तौर पर, इसुज़ु ने दोनों वाहनों को वेरिएबल जियोमेट्रिक टर्बोचार्जर से लैस किया है, जो फ्यूल का असरदार ढंग से जलना मुमकिन बनाता है। एलएनटी (लीन एनओएक्स ट्रैप), डीपीडी (डीजल पार्टिकुलर डिफ्यूजर) और पी-एससीआर (पैसिव सेलेक्टिव कैटलिस्ट रिडक्शन) सहित आफ्टर ट्रीटमेंट डिवाइसेस के एक प्रभावी समूह से युक्त ये वाहन एग्जॉस्ट गैसों और पार्टिकुलेट मैटर के ट्रीटमेंट का प्रबंधन प्रभावशाली रूप से करते हैं। सेगमेंट में इसुज़ु डी-मैक्स रेगुलर कैब और एस-कैब इलेक्ट्रॉनिक रूप से नियंत्रित ईजीआर (एग्जॉस्ट गैस रिसर्क्युलेशन) सिस्टम वाले एकमात्र वाहन हैं।
दोनों मॉडल अब जीएसआई (गियर शिफ्ट इंडिकेटर) सहित एमआईडी (मल्टी-इंफॉर्मेशन डिस्प्ले) क्लस्टर के साथ आते हैं, जो ड्राइवर को ड्राइविंग की किसी भी तरह की परिस्थिति में आदर्श गियर का इस्तेमाल करने में सक्षम बनाता है, जिससे टॉर्क, फ्यूल मैनेजमेंट और ड्राइवट्रेन ड्यूरेबिलिटी के मामले में वाहन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन सुनिश्चित होता है।
आराम और सुकून को और भी ऊंचे स्तर पर ले जाते हुए, डी-मैक्स रेंज की सीटें अब उच्च गुणवत्ता वाली फैब्रिक अप्होल्स्ट्री के साथ आती हैं। बैठने वालों के आराम और सुरक्षा के लिए इसमें हाइट एडजस्टेबल सीट बेल्ट्स भी हैं। इसके अलावा, फिर से सेगमेंट में एक और सर्वप्रथम फीचर के तौर पर, नए वाहनों में स्लाइडिंग को-ड्राइवर सीट ड्राइवर की बगल में बैठने वाले का आराम और सहजता बढ़ाती है।
इसुज़ु के वाहन अपनी कठोर निर्माण गुणवत्ता के लिए जानी जाते हैं और डी-मैक्स रेगुलर कैब तथा एस-कैब ने इस रेपुटेशन को बनाए रखा है। दोनों वाहन फ्रंट और रियर क्रंपल ज़ोन्स, क्रॉस कार फ्रंट बीम, डोर साइड इंट्रुशन, कोलैप्सिबल स्टीयरिंग कॉलम और ड्राइवट्रेन के लिए अंडरबॉडी स्टील प्रोटेक्शन सहित श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ सुरक्षा सुविधाओं से भरे हुए हैं। इसके अतिरिक्त, नए वाहनों में बीओएस (ब्रेक ओवरराइड सिस्टम) है, जो पैनिक ब्रेकिंग (जब ब्रेक और एक्सीलरेटर पैडल एक ही समय में दबाए जा रहे हों) की स्थिति में इंजन का पावर काट देता है।
अपनी मजबूत डिजाइन और बेजोड़ विश्वसनीयता के साथ, इसुज़ु डी-मैक्स और डी-मैक्स एस-कैब उन खरीदारों के लिए एक परफैक्ट कॉम्बिनेश हैं, जो न केवल परफॉर्मेंस चाहते हैं, बल्कि एक ऐसा भरोसेमंद साथी भी चाहते हैं, जो तरक्की की उनकी राह पर उनके साथ चलने के लिए तत्पर हो। इसुज़ु डी-मैक्स और डी-मैक्स एस-कैब वाहन 40 लाख किलोमीटर से ज्यादा के लिए बेहद टिकाऊ और सभी तरह की मुश्किलें सहने के लिहाज से जांचे-परखे हैं। ये खूबियां उन्हें प्रगतिशील भारतीय ग्राहकों के लिए विभिन्न इलाकों में राहों का सबसे पसंदीदा साथी बनाती हैं।
नए वाहनों के लॉन्च पर, इसुज़ु मोटर्स इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री त्सुगुओ फुकुमुरा ने कहा, “इसुज़ु डी-मैक्स और डी-मैक्स एस-कैब ऐसे वाहन हैं, जो आपको बिजनेस और जिंदगी में आगे बने रहने के लिए जगह, मजबूती और परफॉर्मेंस का सटीक संयोजन देते हैं। हमारे ग्राहकों ने इस बात को हमेशा माना है और महसूस किया है। इसुज़ु में हम भारतीय बाजार के लिए भरोसेमंद तकनीक और इंजीनियरिंग लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसुज़ु दुनियाभर में मजबूत, विश्वसनीय और टिकाऊ वाहन बनाने के लिए मशहूर है और नए डी-मैक्स तथा डी-मैक्स एस-कैब इन खूबियों का साकार रूप हैं।”
उन्होंने आगे कहा कि “हमें अपने वाहनों में वेरिएबल जियोमेट्री टर्बोचार्जर, ब्रेक ओवरराइड सिस्टम, गियर शिफ्ट इंडिकेटर के साथ नया मल्टी-इन्फॉर्मेशन डिस्प्ले, इलेक्ट्रॉनिक रूप से नियंत्रित ईजीआर और स्लाइडिंग को-ड्राइवर सीट जैसे फर्स्ट-इन-सेगमेंट फीचर्स पेश करते हुए बेहद खुशी है। इसुज़ु डी-मैक्स और एस-कैब चुन रहे इतने सारे संतुष्ट ग्राहकों के चलते हमें यकीन है कि बीएस6 रेंज के साथ वे अपनी लोकप्रियता और भी बढ़ाएंगे।”
इसुज़ु मोटर्स इंडिया के डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर श्री केन ताकाशिमा ने कहा, “हमारे वाहनों को स्टाइल, पावर और सड़क पर मौजूदगी का शानदार कॉम्बिनेशन पेश करने के लिए डिजाइन किया गया है। साथ ही वे बेहतरीन आराम और सुरक्षा भी देते हैं। भारतीय वाहन बाजार बदलाव के दौर से गुजर रहा है और हम इस दौरान यहां ताजातरीन पेशकशों के साथ अपनी उपस्थिति को लेकर उत्साहित हैं। एक जिम्मेदार ब्रांड होने के नाते हम बाजार में नई पीढ़ी के उत्पाद तेजी से लाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
हम अपने रिफ्रेश्ड डी-मैक्स और डी-मैक्स एस-कैब को सामने लाते हुए बड़े रोमांचित हैं। ये वाहन न सिर्फ बीएस6 मानकों के अनुरूप हैं, बल्कि हमारे इच्छुक ग्राहकों के लिए मूल्य के अनुपात में सार्थकता और उपयोगिता सही मायनों में बढ़ाने के लिए डिजाइन और विकसित किए गए हैं।”
उन्होंने आगे कहा, “डी-मैक्स भारत में बहुत से लोगों के लिए कामयाबी की कहानी रहा है और हमें विश्वास है कि डी-मैक्स सुपर स्ट्रॉन्ग मॉडल सफलता के लिए सही साथी होगा।”
Comments are closed.