इस्रायली सेना ने फलस्तीनी क्षेत्र में कई जगहों पर किए हवाई हमले

न्यूज़ डेस्क : इस्रायली सेना ने गाजा पट्टी से देश पर रॉकेट दागे जाने का आरोप लगाते हुए फलस्तीनी क्षेत्र में कई जगहों पर हमले किए हैं। इस्रायली सेना ने कहा कि उन्होंने रविवार को जवाबी कार्रवाई में विमान से कई जगह हमले किए, हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की तत्काल कोई खबर नहीं है।

 

 

फलस्तीनी क्षेत्र से कई चरमपंथी समूह अपनी गतिविधियां चलाते हैं, लेकिन इस्रायल इस क्षेत्र से दागे जाने वाले सभी रॉकेट के लिए गाजा के हमास शासकों को जिम्मेदार ठहराता है और बदले में उसके ठिकानों पर हमले करता है।

 

इस्रायली सेना ने एक बयान में कहा कि लड़ाकू विमानों और हमलावर हेलीकॉप्टरों ने रॉकेट की विस्फोटक सामग्री बनाने की दो जगहों, भूमिगत ठिकानों और हमास के एक नौसैनिक प्रशिक्षण परिसर पर निशाना साधा। उसने कहा कि फलस्तीनी लड़ाकों ने शनिवार रात को इस्रायल पर एक रॉकेट दागा जिसके बाद इस्रायल के दक्षिणी शहर अश्केलॉन में सायरन बजने लगे।

 

 

इस्रायली पुलिस ने कहा कि रॉकेट से अश्केलॉन इलाके में एक ढांचे को नुकसान पहुंचा। यह इलाका गाजा से करीब 10 किलोमीटर दूर है, लेकिन इसमें कोई हताहत नहीं हुआ। वहीं इस्रायली मीडिया ने कहा कि रॉकेट हमले में एक कारखाने को भी नुकसान हुआ है।

 

इस्रायल और हमास के बीच शत्रुता है। हमास एक इस्लामी चरमपंथी समूह है, जो इस्रायल की तबाही चाहता है। हमास ने 2007 में गाजा में कब्जा किया था और तभी से दोनों के बीच तीन जंग और कई संघर्ष हो चुके हैं।

 

 

Comments are closed.