इस्राइल– फिलिस्तीन वॉर : इस्राइली हमले में 10 फिलिस्तीनि मारे गए

न्यूज़ डेस्क : पिछले महीने यरुशलम में तनाव से शुरू हुआ यह संघर्ष व्यापक पैमाने पर फैल गया है। अरब और यहूदियों की मिश्रित आबादी वाले इस्राइली शहरों में रोज हिंसा देखी जा रही है। इस्राइल और हमास के बीच जारी लड़ाई के दौरान वेस्ट बैंक में भी फिलिस्तीनियों ने व्यापक पैमाने पर प्रदर्शन किया और सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने कई शहरों में इस्राइली सेना के साथ झड़प की।

 

 

 

गाजा सिटी में शनिवार तड़के इस्राइल के हवाई हमले में कम से कम 10 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई, जिनमें अधिकांश बच्चे थे। बता दें कि गाजा के उग्रवादी हमास शासकों के साथ लड़ाई शुरू होने के बाद से इस्राइल के एक हमले में मरने वाले लोगों की यह सबसे अधिक संख्या है।

 

 

 

उल्लेखनीय है कि ये हिंसक घटनाएं ऐसे वक्त में हो रही है जब फिलिस्तीनी शनिवार को ‘नकबा दिवस’ मना रहे हैं। इस दिन वे वे 1948 के युद्ध में इस्राइल की ओर से मारे गए हजारों फिलिस्तीनियों को याद करते हैं। इस वजह से संघर्ष के और तेज होने की आशंका बढ़ गई है।

 

Comments are closed.