इस्राइल : चुनाव नतीजों के बाद गठबंधन सरकार बनाने की तैयारी मे नेतन्याहू

न्यूज़ डेस्क : इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मंगलवार को गठबंधन सरकार बनाने के लिए सांसदों से साथ बातचीत शुरू कर दी। नेतन्याहू के नेतृत्व वाली लिकुड पार्टी को एग्जिट पोल में भले ही सबसे ज्यादा 59 सीटें दी गई हैं लेकिन सरकार बनाने के लिए 61 सीटों की जरूरत है।

 

बता दें कि इस्राइल में सोमवार को एक साल के भीतर तीसरी बार संसदीय चुनाव हुए। इन चुनावों में 71 फीसदी मतदान हुआ। एग्जिट पोल में दावा किया गया है कि नेतन्याहू की दक्षिणपंथी लिकुड पार्टी अपनी मुख्य प्रतिद्वंद्वी मध्यमार्गी ब्लू एंड व्हाइट पार्टी से आगे चल रही है।

नेतन्याहू पर भ्रष्टाचार के कई आरोप लगे हैं, लेकिन भारी मतदान संकेत हैं कि उनका जनाधार कायम है। तीन टीवी चैनलों की ओर से जारी एग्जिट पोल में दावा किया गया कि लिकुड और इसके सहयोगी दलों को करीब 60 सीटें मिल सकती हैं। हालांकि अंतिम परिणाम जल्द ही घोषित कर दिए जाएंगे।

वादा, अरब देशों से करेंगे शांति समझौता : एग्जिट पोल घोषित होने के कुछ घंटों बाद नेतन्याहू ने कहा, यह एक महान जीत की रात है। हम सभी बाधाओं को दूर कर जीत हासिल करने वाले हैं। हमने इस्राइल को महाशक्ति में बदला है। हम विश्व के तमाम नेताओं के साथ जुड़ सके हैं, जिनमें अरब और मुस्लिम दुनिया के नेता भी शामिल हैं। उन्होंने आगे कहा, मेरा यह कहना कि हम ज्यादा से ज्यादा अरब देशों के साथ शांति समझौता करेंगे, सिर्फ शब्द नहीं हैं।

Comments are closed.