नई दिल्ली। दूरसंचार विभाग ने इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स (आईएसपी) को 4694 यूआरएल ब्लॉक करने का निर्देश दिया है। इन सभी यूआरएल में बाल शोषण संबंधित कंटेंट था। यह जानकारी बुधवार को संसद में दी गई है।
दूरसंचार मंत्री मनोज सिन्हा ने लोक सभा में एक लिखित जवाब में बताया है कि डीओटी ने आईएसपी को वर्ष 2016 और 2017 (30 नवंबर तक) तक के 1791 यूआरएल (यूनिफॉर्म रिसोर्स लोकेटर), जिनमें फेसबुक पेज और यूट्यूब वीडियो शामिल है, भी ब्लॉक करने के निर्देश दिये हुए हैं।
सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेन की ओर से प्राप्त लिस्ट के अनुसार डीओटी ने आईएसपी को 4694 यूआरएल ब्लॉक करने के निर्देश दिये हैं। इनमें बाल शोषण संबंधित कंटेंट था। इसके अतिरिक्त विभिन्न कोर्ट के आदेश के अनुसार वर्ष 2016 और 2017 (30 नवंबर तक) कुल 2133 यूआरएल को और ब्लॉक करने का निर्देश है।
सिन्हा ने बताया है आईएसपी योग्य तकनीक की मदद से इन इंटरनेट वेबसाइट और यूआरएल को ब्लॉक कर रहे हैं। हालांकि, मौजूदा समय में तकनीक इतनी सक्षम नहीं है कि किसी विशेष यूआरएल व वेबसाइट के कंटेंट को ब्लॉक किया जा सके।
एक अन्य जानकारी में इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी के राज्य मंत्री अल्फोंस ने बताया है कि सोशल मीडिया वेबसाइट्स और विशेष वेबपेजेस के वर्ष 2015 में 587, वर्ष 2016 में 964 और वर्ष 2017 में 30 नवंबर तक 1329 यूआरएल ब्लॉक किये जा चुके हैं।
देश के विभिन्न कोर्ट के आदेश के अनुसार वर्ष 2015 में कुल 632, वर्ष 2016 में 100 और वर्ष 2017 में 83 सोशल मीडिया वेबसाइट व वेब पेज भी ब्लॉक कर दिये गए हैं।
Comments are closed.