नई दिल्ली। भारत की प्रमुख इस्पात कंपनी सेल ने घरेलू बाजार में इस्पात की कीमत में किसी कमी के आसार से इनकार किया है। कंपनी के मुताबिक इस्पात की कीमतों को जितना गिरना था गिर चुकी हैं। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) ने बयान जारी कर कहा है कि इस समय कीमतों में और गिरावट संभव नहीं दिख रहा है।
कंपनी ने कहा कि इस बात के पुख्ता संकेत मिल रहे हैं कि दो कारणों से घरेलू बाजार में इस्पात की कीमतें पहले से ही निम्न स्तर को छू चुकी हैं। उसने कहा कि बाजार में बड़े पैमाने पर भंडारण में कमी लाना पहली वजह है। वहीं नकदी की स्थिति बेहतर होने से घरेलू मांग लौट रही है।
Comments are closed.