आईएसआईएस ने दी हमले की धमकी, दहशत में ऑस्ट्रेलिया

सिडनी। इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) ने ऑस्ट्रेलिया को हमले की धमकी दी है जिसके चलते वहां , दहशत का माहौल है। इस्लामिक स्टेट के सहयोगी समूहों ने पिछले सप्ताह हुए मेलबर्न हमले की तस्वीरें ऑनलाइन जारी करते हुए ऑस्ट्रेलिया और अन्य पश्चिमी देशों में हमले करने की चेतावनी दी है। इनमें से एक पोस्टर पर लिखा है, ऑस्ट्रेलिया यह ना सोंचो की तुम हमारे हमलों से दूर हो। जिहादियों की धमकियों पर निगरानी करने वाले खुफिया समूह ‘एसआईटीई’ ने कहा कि ‘सुन्नी शील्ड मीडिया फाउंडेशन’ ने बुधवार को ये पोस्टर जारी किए हैं।

यह संगठन इस्लामिक स्टेट से जुड़ा हुआ है। एक अन्य पोस्टर में मेलबर्न का हमलावर हसन खालिद शीरे अली पुलिसकर्मी को चाकू मारता नजर आ रहा है। पोस्टर पर लिखा है ‘आज मेलबर्न- कल कौन सा शहर?’। मेलबर्न में अली ने एक व्यक्ति की धारदार हथियार मार हत्या कर दी थी और दो अन्य लोगों को घायल कर दिया था। पुलिस ने बाद में उसे ढेर कर दिया था।

Comments are closed.