क्या अंगूरी भाबी का किरदार राबड़ी देवी द्वारा प्रेरित है ?

क्या अंगूरी भाबी का किरदार राबड़ी देवी द्वारा प्रेरित है ?

शुभांगी अत्रे फिलहाल -&tv के सबसे मशहूर शो ‘भाबी जी घर पर हैं‘ में अंगूरी भाबी का किरदार निभा रही हैं। इस किरदार के साथ वह अपने शानदार परफाॅर्मेंस एवं परफेक्ट काॅमिक टाइमिंग के जरिये दर्शकों का दिल जीत रही हैं। उन्होंने अपने बेहतरीन अभिनय कौशल से अपनी बहुमुखी प्रतिभा साबित की है और टेलीविजन पर एक सबसे पसंदीदा किरदार बनी हुई हैं।

क्या आप जानते हैं कि अंगूरी भाबी को भारतीय टेलीविजन पर एक सबसे चर्चित किरदार बनने के पीछे का राज क्या है? दरअसल कई लोग नहीं जानते कि इस किरदार को बखूबी निभाने और संवाद को सही तरीके से प्रस्तुत करने के लिये शुभांगी ने राबड़ी देवी (बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री) के हाव-भाव एवं बोलने के अंदाज का बेहद करीब से अवलोकन किया था। उन्होंने उनके वीडियोज कई बार देखे, ताकि यह सीख सकें कि उनके बोलने का तरीका किस तरह का है। उन्होंने अंगूरी भाबी के किरदार को दर्शकों के लिये अधिक जुड़ाव योग्य बनाने के लिये शुरूआत में उनकी तरह ही बोलने का तरीका अपनाया।

शुभांगी से जब यह पूछा गया कि उन्होंने अपनी भूमिका की तैयारी किस तरह से की, तो उन्होंने कहा, ‘‘मेरे लिये किसी भी टोन को पकड़ना मुश्किल नहीं है, फिर चाहे गुजराती हो या दक्षिण भारतीय। लेकिन शो के राइटर ने मुझे राबड़ी देवी (बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री) का इंटरव्यू देखने के लिये कहा था, ताकि मैं समझ पाउं कि वह कुछ शब्दों को किस तरह से बोलती हैं। इसलिये, मैंने ऐसा किया और कुछ भोजपुरी वीडियोज भी देखे। लेकिन पांरपरिक बनने से बचते हुये मैंने किरदार के हिसाब से अंगूरी को कुछ अपना अंदाज दिया।‘‘

 

Comments are closed.