इंदौर में आई आर आई द्वारा प्री- ज्वाइनर सेलेब्रेशन का आयोजन 11 मई को

इंदौर, मई 2018 – जब भी केम्पस प्लेसमेंट के लिए कम्पनी कॉलेज में आती है तो आमतोर पर उन्हें अगले महीनों और वर्षो बाद की ज्वाइनिंग की डेट दी जाती है, प्लेसमेंट के लिए छात्रो को उनकी योग्यता के आधार पर चुन तो लिया जाता है पर उन्हें कंपनी में ज्वाइनिंग के समय किन किन बातो का ध्यान रखना होता है क्या क्या तैयारिया करना होती है उससे अवगत नहीं कराया जाता है और कम्पनी के वर्किंग कल्चर के बारे में भी पता नहीं होता l

 

इन्ही सभी समस्याओ को ध्यान में रखकर मल्टीनेशनल कंपनी आई आर आई (इनटीग्रेटेड रिसोर्सेस इंक) फ्यूचर प्रोफेशनल के लिए प्री ज्वाइनर सेलेब्रेशन का कार्यक्रम आयोजित कर रही है l यू एस बेस्ड इस कंपनी ने एक नया इनिशिएटिव शुरू किया है कि वह अपने द्वारा चयनित छात्र एवं छात्राओ के लिये इंदौर शहर में प्री ज्वाइनिंग सेलिब्रेशन कार्यक्रम आयोजित कर रही है।

कार्यक्रम के संयोजक युवा प्लेसमेंट ऑफिसर एवं कैरियर मार्गदर्शक श्री कृपा शंकर सिंह ने बताया कि यह बहुत ही हर्ष का विषय है कि विद्यार्थियों को उनकी कंपनी में ज्वाइनिंग के पहले इस तरह का सफल प्रयास आई आर आई कंपनी के द्वारा किया जा रहा है l हाल ही में कम्पनी द्वारा इंदौर के कुछ चुनिंदा कॉलेजेस से करीब 50 बच्चो का चयन अपनी कंपनी के लिए किया गया जिसमे 30 बच्चे हमारे स्वामी विवेकानन्द कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग से ही है l इस तरह का यह किसी कंपनी का पहला प्रयास है जिसमे उनके द्वारा छोत्रो ज्वाइनिंग समन्धित बातो को समझाया जायेगा l यह इंदौर शहर के लिये गर्व की बात है इस अवसर पर कंपनी के इंडिया हैड ऑपरेशन श्री हिमांशु भट्ट भी उपस्थित रहेंगे एवं अपने की नोट्स के उद्बोधन के माध्यम से भविष्य में प्रोफेशनल्स को कॉरपोरेट जगत के वातावरण से अवगत कराएंगे।

इस अवसर पर कंपनी की एक डेलिगेशन टीम अहमदाबाद से आ रही है। इस कार्यक्रम में इंदौर शहर में विभिन्न कॉलेजो से कैंपस प्लेसमेंट के द्वारा सेलेक्ट किये गए कंप्यूटर साइंस, आई टी, इलेक्ट्रॉनिकस एवं कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग एवं बी फार्मा के स्टूडेंट्स पार्टीसिपेट करेंगे जो कि 2018 मई में अपनी स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण करंगे ।

यू एस बेस्ड आई आर आई के भारत में पुणे, अहमदाबाद एवं गुडगाँव में ऑफिस है और जल्द ही मध्यप्रदेश के इंदौर में अपने कदम रखने वाली है l

Comments are closed.