नई दिल्ली । गर्मियों की छुट्टियों में अगर आप घूमने की योजना बना रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। रेलवे केटरिंग एंड टुरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड (आइआरसीटीसी) ने भारत दर्शन के लिए एक स्पेशल पैकेज पेश किया है। यह पैकेज 7 रात और 8 दिन का है। इसमें कम खर्च में आप कई गंतव्यों को कवर कर सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि इसके लिए बुकिंग 9 मई, यानि कि आज से शुरू हो गई है। अगर आप भी इस ऑफर का लाभ उठाना चाहते हैं तो आइआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर टिकट बुक कर सकते हैं।
जानिए क्या हैं इस ऑफर से जुड़ी खास बातें-
- इस ऑफर के तहत यात्रा 9 मई से शुरू होकर 16 मई को समाप्त होगी।
- इन 8 दिनों में मथुरा, आगरा, हरिद्वार, ऋषिकेश, अमृतसर और वैष्णोदेवी जैसे गंतव्य कवर किये जाएंगे।
- आपको बता दें कि इनके लिए बोर्डिंग प्वाइंट राजकोट, सुरेंद्रनगर, विरमगाम, साबरमति, आनंद, वडोदरा, गोधरा और रतलाम हैं। मसलन इनमें से किसी भी स्टेशन से आप ट्रेन बोर्ड कर सकते हैं।
- इसमें स्पीसर क्लास के लिए रिजर्वेशन दिया जाएगा। साथ ही ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर भी उपलब्ध कराया जाएगा।
- रात को रुकने (नाइट स्टे), टूरिस्ट प्लेस पर घुमाने के लिए बसें, सुरक्षा की देखरेख आदि सभी चीजों की जिम्मेदारी भी रेलवे की होगी।
क्या है टिकट बुक करने का तरीका-
- आइआरसीटीसी के इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप रेवले की वेबसाइट आइआरसीटीसी डॉट कॉम पर जाकर ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं।
- इस पैकेज का कोड WZBD227 है। यह ट्रेन राजकोट से सुबह 6 बजे रवाना होगी। आपको बता दें कि इस पूरे पैकेज के लिए आपको महज 7560 रुपये प्रति व्यक्ति देने होंगे। इसके पेमेंट ऑनलाइन भी की जी सकती है।
- वेबसाइट के अलावा टिकट आइआरसीटीसी के टूरिस्ट फेसिलिटेशन सेंटर, जोनल ऑफिस और रीजनल ऑफिस से भी बुक की जा सकती हैं।
- यात्रा के दौरान यात्रियों को अपना एक पहचान प्रमाण जैसे वोटर आईडी, पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि साथ रखना होगा।
Comments are closed.