ईरान ने दिया पाकिस्तान को चेतावनी सैनिकों के खून की भारी कीमत चुकानी पड़ेगी  l

एजेंसी : ईरान ने दिया पाकिस्तान को चेतावनी सैनिकों के खून की भारी कीमत चुकानी पड़ेगी  l दक्षिण पूर्वी ईरान मैं उसेके  रिवोल्यूशनरी  गार्ड्स की बस पर आत्मघाती  हमले में 27 सैनिकों की मौत हुई थी l  हमला ऐसे समय हुआ है जब सैनिक सीमा पर गए थे और वहा से लौट रहे थे l 

 

आत्मघाती  हमले में रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के 27 सैनिकों की मौत से भड़के ईरान ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा है कि, उसे इस हमले के लिए और आतकवादियो को संरक्षण देने के लिए भारी कीमत चुकानी पड़ेगी l  ईरान ने  पाकिस्तान पर इस आत्मघाती बम हमले को समर्थन देने का आरोप लगाया है l

 

रिवोल्यूशनरी गार्ड के कमांडर मोहम्मद अली जरदारी ने सरकारी ब्यान में जैस-अल -अदल  की ओर इशारा करते हुए कहा, पाकिस्तान सरकार जानती है कि यह जिहादी और इस्लाम के लिए खतरा बने लोग कहां है और इन्हें पाकिस्तान की सुरक्षा बलों का समर्थन हासिल है l जाफरी ने चेतावनी देते हुए कहा अगर पाकिस्तान सरकार ने उन्हें दंडित नहीं किया तो हम जिहादी समूह को मुंहतोड़ जवाब देंगे और पाकिस्तान को उनका समर्थन करने का अंजाम भुगतना होगा l 

Comments are closed.