बगदाद : इराक में राष्ट्रवादी शिया मौलवी मुक्तदा सद्र और निवर्तमान प्रधानमंत्री हैदर अल-अबदी सहित 16 राजनीतिक दल संसद में नई सरकार बनाने के लिए एक गठबंधन करने पर सहमत हुए। अबादी के करीबी सहायक ने बताया कि गठबंधन में 177 सांसद शामिल हैं जो चुनावों में निर्वाचित 329 सांसदों की आधी संख्या से अधिक हैं।
अब राष्ट्रपति सबसे बड़े गठबंधन को सरकार बनाने की मंजूरी देगा। इराक का राजनीतिक तंत्र इस तरह से बनाया गया है कि सद्दाम हुसैन के जाने के बाद तानाशाही का दौर न आ पाए और कोई व्यक्ति या पार्टी हावी न हो पाए। इराकी संसद के पहले सत्र से कुछ घंटे पहले यह गठबंधन हुआ है।
देश में मई में नई संसद का निर्वाचन हुआ था। सोमवार को नई संसद का पहला सत्र होगा जिस दौरान उस एक अध्यक्ष का चुनाव करना होगा। पांरपरिक तौर पर इराक के सुन्नी मुस्लिम समुदाय का सदस्य अध्यक्ष बनता है और साथ ही दो उपाध्यक्ष होंगे। सांसदों के पास देश के लिए नए राष्ट्रपति का चुनाव करने के वास्ते 30 दिन का समय होगा। इसके बाद नए राष्ट्रपति के पास संसद के सबसे बड़े गठबंधन को नई सरकार बनाने देने के लिए 15 दिन का समय होगा।
Comments are closed.