IPS अधिकारियों के प्रमोशन के बीच में रोड़ा बनेगा तोंद l

नई दिल्ली : मोदी सरकार सरकारी महकमे मे स्वास्थ के ले का एक प्लान पर काम कर रही है l मोदी सरकार ने IPS ऑफिसर्स के प्रमोशन के लिए उन को फिजिकली फिट होना अनिवार्य करने जा रही है l
अगर किसी का भी तोंदे निकला है तो उस का प्रमोशन नहीं होगा l गृह मंत्रालय ने भी इस आशय का एक पत्र जारी कर कहा है किसी भी किसी भी IPS को प्रमोशन के लिए उन के फिजिकल फिटनेस को भी आधार बनाया जाए l
 
डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेंनिंग ने सर्विस रूल का ड्राफ्ट तैयार कर लिया है और सभी राज्यों से इस पर सुझाव माँगा हैl  ड्राफ्ट मे कहा गया है की बार बार गृह मंत्रालय के निर्देश जारी कर कहता रहा है की IPS अधिकारियो का पोस्टिंग उन के फिजिकल फित्त्नेस के आधार पर हो l 
साथ ही यह भी कहा गया है की प्रमोशन के लिए अधिकारियो को इंटेलिजेंस, इकनोमिक ओफ्फेंस , वीआईपी या इंडस्ट्रियल सिक्यूरिटी , साइबर क्राइम, एंटी टेररिज्म , काउंटर  मे से किसी तीन मे एक्सपर्ट होना या एक हफ्ते की ट्रेंनिंग लेना भी अनिवार्य होगा l 

Comments are closed.