न्यूज़ डेस्क : भारत के सबसे चर्चित टी-20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग की खास तारीखों का एलान हो गया है। साथ ही इस बात से भी पर्दा उठ गया है कि इस महामुकाबले का फाइनल कहां खेला जाएगा। मुंबई में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह तय हो गया कि 13वें सीजन का फाइनल मुकाबला 24 मई को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।
टूर्नामेंट के रात में होने वाले मुकाबले अपने समयानुसार आठ बजे से ही शुरू होंगे। ऐसी अटकलें थीं कि आईपीएल का फाइनल मुकाबला गुजरात के सरदार पटेल स्टेडियम में खेला जाएगा हालांकि अब इस बात पर भी विराम लग गया है। सोमवार को बैठक में आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल ने मैचों के समय में कोई बदलाव का फैसला नहीं किया। इसके मुताबिक दिन के दूसरे मैच रात 8 बजे से ही शुरू होंगे। इन मैचों को रात साढ़े 7 से शुरू करने को लेकर काफी दबाव था, लेकिन गवर्निंग काउंसिल ने इसमें बदलाव करने से इनकार कर दिया।
आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक के बाद गांगुली ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘आईपीएल के रात वाले मैचों के समय में कोई बदलाव नहीं होगा। साढ़े 7 बजे मैचों को शुरू करने को लेकर चर्चा हुई, लेकिन ऐसा नहीं होने जा रहा है।’ उन्होंने साथ ही बताया कि केवल पांच ही डबल हेडर (शाम 4 बजे और 8 बजे) मैच खेले जाएंगे।
Comments are closed.