IPL के कार्यक्रम में हुआ बदलाव, दिल्ली और आरसीबी के मुकाबलों की हुई अदला-बदली

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) के अगले सत्र के शुरू होने से पहले ही इसके कार्यक्रम में दोबारा बदलाव किया गया है। पहले चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट के विस्तार के कारण इसमें बदलाव किया गया था तो अब चुनाव आयोग द्वारा बुधवार को कर्नाटक चुनाव की घोषणा के कारण ऐसा हुआ है।

कर्नाटक में 12 मई को मतदान होना है और इस कारण बीसीसीआइ को इस दिन बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर (आरसीबी) बनाम दिल्ली डेयरडेविल्स के मैच को राजधानी के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में शिफ्ट करना पड़ा है। वहीं 12 मई को कोटला में इन दोनों टीमेां के बीच होने वाला मुकाबला अब 21 अप्रैल को चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। अब फिरोजशाह कोटला में इस सत्र का पहला मैच 23 अप्रैल को दिल्ली और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला जाएगा।

इससे पहले सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त प्रशासकों की समिति के फैसले के कारण आइपीएल-11 के उद्घाटन समारोह के कार्यक्रम में बदलाव करना पड़ा था। उसके बाद किंग्स इलेवन पंजाब के कुछ मैचों में बदलाव किया गया था।

Comments are closed.