आईपीएल 2025: रुतुराज गायकवाड़ की अनुपस्थिति में क्यों एमएस धोनी को कप्तानी सौंप रही है चेन्नई सुपर किंग्स

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने आईपीएल 2025 के दौरान एक बड़ा फैसला लेते हुए एक बार फिर अपने दिग्गज कप्तान एमएस धोनी को टीम की कमान सौंप दी है। यह फैसला टीम के मौजूदा कप्तान रुतुराज गायकवाड़ की चोट के कारण लिया गया है, जो कोहनी में हेयरलाइन फ्रैक्चर के कारण इस सीज़न से बाहर हो गए हैं।

रुतुराज गायकवाड़ की चोट

रुतुराज को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच के दौरान बल्लेबाज़ी करते हुए चोट लगी थी। इसके बावजूद उन्होंने उस मैच में 63 रनों की अहम पारी खेली। इसके बाद भी उन्होंने दिल्ली और पंजाब के खिलाफ दो मुकाबलों में भाग लिया, लेकिन दर्द और चोट की गंभीरता को देखते हुए मेडिकल टीम ने उन्हें आराम की सलाह दी। स्कैन में हेयरलाइन फ्रैक्चर की पुष्टि हुई और अब वह सीज़न के बाकी मैचों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।

एमएस धोनी की कप्तानी में वापसी

एमएस धोनी ने 2023 सीज़न के बाद आईपीएल की कप्तानी रुतुराज को सौंपी थी। मगर उनकी अनुपस्थिति में एक बार फिर फ्रेंचाइज़ी ने भरोसा जताते हुए धोनी को कमान सौंपी है। धोनी ने 2008 से लेकर 2023 तक (सिवाय 2016-17 के जब CSK सस्पेंड थी) टीम को शानदार नेतृत्व दिया और पांच बार चैंपियन भी बनाया।

धोनी के अनुभव, शांत स्वभाव और मैच सिचुएशन को पढ़ने की क्षमता के चलते CSK को उम्मीद है कि वे टीम को संकट से बाहर निकाल सकते हैं।

सीज़न की स्थिति और आगे की चुनौती

आईपीएल 2025 में CSK की शुरुआत खास नहीं रही है। टीम ने अब तक अपने पहले 5 में से 4 मुकाबले गंवाए हैं और अंक तालिका में 9वें स्थान पर है। आने वाला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ है, जो टीम के लिए बेहद अहम माना जा रहा है।

धोनी की कप्तानी में सीएसके के पास वापसी करने का अनुभव है। फैन्स और क्रिकेट विश्लेषकों की निगाहें अब इस बात पर टिकी हैं कि क्या धोनी एक बार फिर “थाला मैजिक” दिखा पाएंगे।

Comments are closed.