नई दिल्लीः सीबीआई ने आईएनएक्स मीडिया में विदेशी निवेश की मंजूरी में कथित अनियमितता के सिलसिले में पूछताछ के लिए पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को 6 जून को पेश होने के लिए कहा है. आईएनएक्स मीडिया की शुरूआत पूर्व मीडिया दिग्गज पीटर मुखर्जी और उनकी पत्नी इंद्राणी ने की थी. सूत्रों ने बताया कि चिदंबरम को गुरुवार (31 मई) को इस मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया था लेकिन उन्होंने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के नोटिस के अनुपालन के लिए कोई दूसरी तारीख मांगी थी.
दिल्ली उच्च न्यायालय ने गुरुवार को चिदंबरम को मामले में तीन जुलाई तक गिरफ्तारी से अंतरिम संरक्षण प्रदान किया था.आईएनएक्स मीडिया को 305 करोड़ रूपये के लिए विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड की मंजूरी के सिलसिले में चिदंबरम की कथित भूमिका जांच एजेंसियों की जांच के घेरे में आई है.
अदालत ने जांच एजेंसी से कांग्रेस नेता की अग्रिम जमानत याचिका पर जवाब मांगा है और इस मामले में अगली सुनवाई तीन जुलाई को तय की है. सीबीआई की तरफ से पेश हो रहे अतिरिक्त सॉलीसीटर जनरल तुषार मेहता ने अग्रिम जमानत याचिका का विरोध करते हुये कहा कि उन्हें सिर्फ पूछताछ के लिये बुलाया गया था.
Comments are closed.