न्यूज़ डेस्क : पर्यावरण हितैषी प्रोजेक्ट से जुड़े ग्रीन बाॅन्ड में निवेश करने के लिए रिजर्व बैंक को दबाव नहीं डालना चाहिए। आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने सुझाव दिया कि केंद्रीय बैंक को ऐसे किसी फैसले को अनिवार्य बनाने के बजाय आर्थिक स्थिरता पर जोर देना चाहिए।
राजन ने रिजर्व बैंक के उस फैसले को गलत बताया, जिसमें ग्रीन बॉन्ड में निवेश अनिवार्य बनाए जाने की बात कही थी। कहा कि बतौर केंद्रीय बैंक आपको ऐसी शर्त नहीं रखनी चाहिए कि ग्रीन बॉन्ड में ही निवेश करें या ब्राउन बाॅन्ड खरीदें। यह राजकोषीय मामला है और सरकार के राजनीतिक दृष्टिकोण से जुड़ा है।
आपके पास और जरूरी काम हैं, जैसे क्रिप्टोकरेंसी व साइबर अपराध। क्रिप्टोकरेंसी में भविष्य के लिए काफी संभावनाएं हैं। खासकर सीमा पार लेनदेन में यह बड़ी भूमिका निभा सकता है। गौरतलब है कि पर्यावरण से जुड़े प्रोजेक्ट में धन जुटाने के लिए ग्रीन बाॅन्ड जारी होता है, जबकि ब्राउन बाॅन्ड से जुड़ी परियोजनाओं में कार्बन उत्सर्जन या प्रदूषण का जोखिम रहता है।
Comments are closed.