इंटेक्स ने 2018 में भारत का सबसे किफायती 5-इंच व 1 जीबी रैम का स्मार्टफोन-एक्वा लायंस टी1 लाइट पेश किया
5 इंच स्क्रीन वाली इस डिवाइस में 1GB रैम, 2 inch डिस्पले, एंड्रायड 7 एवं अन्य इन-हाउस खूबियां हैं। चार हजार से नीचे की श्रेणी में सबसे किफायती स्मार्टफोन, कीमत मात्र 3,899 रु.।
इंदौर, 27 फरवरी 2018- देश के नामचीन घरेलू मोबाइल हैंडसेट प्लेयर इंटेक्स टेक्नालजी ने साल 2018 गुजरने के साथ ही अपना एक और क्रांतिकारी उत्पाद एक्वा लायंस टी-1 लाइट बाजार में उतारा है। यह ग्राहकों के लिए पांच इंच का सबसे किफायती स्मार्टफोन है। यह लोकप्रिय लायंस सीरीज में है। यह स्मार्ट जेनरेशन के लिए विकसित किया गया है। एक्वा लायंस टी1 लाइट का लुक शानदार है और इसमें 2.5 जी कर्वड ग्लास है। 4जी वोल्ट डिवाइस में कई खूबियां हैं। यह चार हजार से कम श्रेणी के सबसे किफायती मोबाइल फोन में से एक है जिसकी कीमत 3,899 रुपए है।
4जी वोल्टी स्पोर्ट वाले एक्वा लायंस टी-1 लाइट में पांच इंच का डिस्प्ले स्पोर्ट, 2.5 डी कव्र्ड ग्लास है। इससे स्मूथ टच व स्वाइप एक्सपीरियंस मिलता है। इसका लुक प्रीमियम और शानदार है। स्मार्टफोन में 1 जीबी की रैम, 8 जीबी रोम, 1.3 गीगा हर्ट्ज व 64 बिट का क्वाडकोर प्रोसेसर है जिससे स्मूथ परफार्मेंस मिलती है। इससे आप शानदार गेम्स खेल सकते हैं और वीडियो देख सकते हैं। इससे आप कई कार्य एक साथ कर सकते हैं। यह एंड्रायज 7.0 ओएस, 4जी का डूअल सिम स्मार्टफोन है। इसकी हल्की वजन की 2200एमएएच की लिथियम आयन बैटरी है। इससे लगातार पांच से छह घंटे बातचीत कर सकते हैं और छह से सात दिन स्टैंड बाय रह सकता है।
इंटेक्स टेक्नालजीज के श्री विषाल मलिक , बिजनेस हेड रिटेल ने एक्वा लायंस टी1 लाइट के लांच के अवसर पर कहा, “हम 2018 के शुरू में ग्राहकों को यादगार उपहार देना चाहते थे। यह पांच इंच की श्रेणी में सबसे किफायती मोबाइल है। सफल रही लायंस सीरीज में एक्वा लायंस टी1 लाइट है जो पूरी तरह कई विशेषताओं से युक्त है। इंटेक्स इन हाउस की खूबियों वाला है और यह सभी को पंसद आएगा।”स्मार्टफोन का उत्साहपूर्वक इस्तेमाल करने वालों के लिए एक्वा लायंस टी 1 लाइट में 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और फ्लैष के साथ 2 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।
इसमें ब्यूटी मोड पैनोरमा, बस्र्ट मोड फिल्टर्स, आडियो पिक्चर और यादगार लम्हों को कैद करने के लिए जीआईएफ की सुविधा है। इन शानदार खूबियों के अलावा इंटेक्स वैल्यू एडेड सर्विसेज में एलएफटीवाई, डाटा पैक प्राइम वीडियो है। एलएफटीवाई में वीडियो देख सकते हैं, नवीनतम खबर देख सकते हैं, पेपर डाउनलोड कर सकते हैं और ट्रैंडिंग ऐप्स देख सकते हैं। डाटाबैक में डाटा सेविंग बडी ऐप है जिससे इस्तेमाल करने वाला 500 एमबी के डाटा को बचा सकता है। यह डाटा अन्य ऐप इस्तेमाल करते हुए खर्च हो जाता है। प्राइम वीडियो की बदौलत अनलिमिटेड लोकप्रिय मूवीज और टीवी शो देख सकते हैं। आप सैकड़ों बालीवुड और क्षेत्रीय सिनेमा की मूवीज देख सकते हैं।
एक्वा लायंस टी 1 में इनबिल्ट 8जीबी रोम है. इसकी एक्सपेंडेबल मैमोरी 64 जीबी है। इसमें हिंदी सहित 21 क्षेत्रीय भाषाएं हैं। यह एलीगेंट स्मार्टफोन तीन शानदार रंगों-रायल ब्लैक, स्टील ग्रे और शैम्पेन के रंग में हैं।
Comments are closed.