स्मृति कालरा से खास बातचीत उनके नई सीरियल ‘दिल संभल जा जरा‘ के संदर्भ में  

 स्मृति कालरा से खास बातचीत उनके नई सीरियल ‘दिल संभल जा जरा‘ के संदर्भ में  

kalra
Audio Player

एक शादी में अनकही समस्याओं से निपटने की कहानी- 

विक्रम भट्ट के पहले शो  – ‘दिल संभल जा जरा‘ में देखें उलझे रिश्तों की दास्तां
– यह एक ऐसी दुनिया है, जहां पर रिश्ते उलझे हुये और बेहद जटिल हैं। इस दुनिया में अहाना की शादी एक परफेक्ट इंसान अनंत माथुर से होती है। वह एक प्यार करने वाला पति है। वह अच्छी तरह से सेटल्ड है, एक फैमिली मैन है। जुनूनी, ध्यान देने वाला और प्यारा पति है। वह अहाना को हर समय खास महसूस कराने का प्रयास करता रहता है। हालांकि, उन दोनों के बीच की अनकही सच्चाई अनंत को अहाना के लिये अपूर्ण बनाती है और इस तरह उनका रिश्ता दांव पर लग जाता है। ‘दिल संभल जा जरा‘ एक ऐसी कहानी है, जिसमें यह सच्चाई बयां की गई है कि अहाना की शादी क्यों उसकी सबसे बड़ी गलती बन गई है। 

Comments are closed.