इंदौर, 22 सितम्बर 2019 : इंदौर शहर आज हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। चाहे हेल्थ की बात हो, व्यापार की बात हो या फिर एजुकेशन की बात हो। शहर को एजुकेशन हब बनाने की दिशा में स्टडी मेट्रो सतत प्रयास कर रहा है। उसी कड़ी में 22 सितम्बर को होटल रेडिसन ब्लू में एक समिट का आयोजन किया गया। जिसमे विश्व की 35 यूनिवर्सिटी के विभिन्न संकाय के क़रीब 2000 स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया। इस समिट में यूएसए, यूके, सिंगापूर और मलेशिया के डेलिगेट्स ने शिरकत की।
स्टडी मेट्रो के मैनेजिंग डायरेक्टर अभिषेक बजाज ने कहा कि आज स्टूडेंट्स का विदेश जाकर पढ़ाई करना बहुत आसान हुआ है।आज के इस आयोजन का उद्देश्य केवल स्टूडेंट्स और उनके पेरेंट्स को इसके बारे में जागरूक करना था की किस तरह वे विदेश में एक बढ़िया यूनिवर्सिटी चुन सकते है और स्कॉलरशिप पा सकते है, और एजुकेशन कम्प्लीट करने के बाद किस तरह से बेहतर जगह जॉब हासिल कर सकते है। यह पूर्णतह निशुल्क था इसमें किसी तरह का कोई रजिस्ट्रेशन शुल्क नहीं लिया गया ।
उन्होंने आगे कहा कि इस आयोजन में इंदौर शहर के कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई। साथ ही इस समिट के माध्यम से स्टूडेंट्स ने जाना कि वे इंटरनेशनल लेवल पर अपना कॅरियर कैसे बना सकते है। ये समिट इंदौर शहर के लिए एक सम्मान की बात थी।
मणिपाल दुबई के नेशनल हेड श्री चंदन बर्मन ने कहा कि आज का इवेंट स्टूडेंट्स के लिए बहुत ही खास रहा है। हज़ारों स्टूडेंट्स ने अपनी रुचि के हिसाब से विदेशों की कई यूनिवर्सिटी के बारे में जाना। स्टडी मेट्रो के द्वारा आयोजित इस समिट की खास बात यह रही कि कोई भी स्टूडेंट किसी भी यूनिवर्सिटी के मेंबर से आसानी से मिल कर अपने कई तरह के भ्रम को दूर कर रहा था। निश्चित तौर पर आज के इवेंट्स ने आने वाले समय के कई स्टूडेंट्स का भविष्य सुरक्षित किया है।
Comments are closed.