इंदौर हो जाओ बाउंस बैक के लिए तैयार , शहर में आ रहे है बिजनेस कोच डॉ. विवेक बिंद्रा
इंदौर l इंटरनेशनल बिजनेस कोच और स्पीकर विवेक बिंद्रा 26 मई को इंदौर मै अपने मशहुर बाउंस बैक प्रोग्राम के साथ इंदौर मे पहली बार आ रहे है l डॉ . बिंद्रा का यह प्रोग्राम देश मै ही नहीं विदेशो मे भी बहुत प्रसिद्ध है l बिंद्रा मुख्य रूप से बिजनेस मै आने वाली प्रोब्लेम्स का समाधान बताते है और आप के व्यवसाय को नई उचाई तक पहुचाने का आप को विश्वास दिलाते है l बिंद्रा का यह कार्यक्रम लाभ मण्डपम ऑडिटोरियम, अभय प्रशाल , रेस कोर्स रोड पर आयोजित होगा l यह आयोजन सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगा l
डॉ . बिंद्रा दुनिया की लगभग सभी बढ़ी कंपनियों के कर्मचारियों को अपना मार्ग दर्शन दे चुके है साथ ही साथ उनके लिए सेमिनार्स भी आयोजित करते रहते है l डॉ . बिंद्रा बिजनेस मे आने वाली मुश्किलों को संभावना मैं कैसे बदले और अपने बिजनेस को आगे कैसे बढ़ाये , इसके तुरन्त और परिणाम देने वाले उपायों के लिए भी जाने जाते है l यह कार्यक्रम सभी के लिए उपलब्ध है l यह इंदौर के विद्यार्थियो और बिजनेस मैन के लिए बहुत ही बेहतरीन मौका है, अपने बिजनेस को नई उचाईयों तक पहुचने का l साथ ही साथ स्टूडेंट्स भी इसमें शामिल होकर अपने बेहतरीन भविष्य का मार्गदर्शन पा सकते है l इस कार्यक्रम का आयोजन optimize india द्वारा किया जा रहा है l ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन भी सुविधा उपलब्ध, परन्तु भीड़ से बचने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन WWW.OPTIMIZEINDIA.COM पर पहले कर ले l इस कार्यक्रम मे स्टार्टअप बिजनेस वालों के लिए भी बहुत कुछ होगा l
Comments are closed.