भारतीय सेना के जवानों को इन 89 एप्स को डिलीट करने का निर्देश

न्यूज़ डेस्क : भारतीय सेना ने अपने जवानों को स्मार्टफोन से 89 एप्स को डिलीट करने का निर्देश दिया है। सेना के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह फैसला सूचनाएं लीक होने से रोकने के लिए लिया है। इन एप्स में टिक टॉक, ट्रूकॉलर और इंस्टाग्राम आदि का नाम भी शामिल है। 

 

 

सूत्रों के अनुसार इस संबंध में हाल ही में जारी किए गए दिशानिर्देशों में जवानों से टिंडर जैसे डेटिंग एप्स और डेलीहंट जैसे समाचार एप्स भी डिलीट करने के लिए कहा है। बता दें कि डाटा सुरक्षा के मुद्दे पर भारत सरकार पहले ही चीन के 59 एप्स पर प्रतिबंध लगा चुकी है।

 

पबजी का नाम भी शामिल

इन एप्स में वीचैट, हाइक, लाइकी, शेयरइट, यूसी ब्राउजर, बिगो लाइव, जूम, कैमस्कैनर, ब्यूटी प्लस, पबजी समेत टेंसेंट के सभी गेमिंग एप्स, क्लब फैक्टरी, हैपन, बंबल, आइल, 360 सिक्योरिटी, प्रतिलिपि, हंगामा जैसे एप्स के नाम भी शामिल हैं। 

 

Comments are closed.