
शहर के साथ ही देश को फैशन की दुनिया के जादूगर देने वाले आईएनआईएफडी ने अपने कदम आगे बढ़ाते हुए दो स्टूडेंट्स को ‘लंदन फैशन वीक’ में भेजा। दोनों ही ‘लंदन फैशन वीक’ में भाग लेकर इंदौर लौट आयी हैं। आईएनआईएफडी से ग्रेजुएशन कर चुकी रवीना पाटीदार और फर्स्ट ईयर की स्टूडेंट ईशा जैन एक महीना लंदन में ही रही। वहां के फैशन को जाना-पढ़ा और ‘लंदन फैशन वीक’ में भाग लिया। दोनों के डिजाइन को ‘लंदन फैशन वीक’ में बहुत सराहना मिली है।


Comments are closed.