आईएनआईएफडी इंदौर की डिजायनर स्टूडेंट्स जाएंगी लैक्मे फैशन वीक

इंदौर, दिसम्बर 2019। आईएनआईएफडी इंदौर के डिजाइनिंग के स्टूडेंट्स ने ‘आईएनआईएफडी लॉन्चपैड ड्यूरिंग लक्मे फैशन वीक-2020’ के लिए अपना कलेक्शन पेश किया। आईएनआईएफडी इंदौर इस लॉन्चपैड में अव्वल रहा। वहीं रनर-अप पोजीशन में भी आईएनआईएफडी की ही छात्रा ने बाजी मारी।

 

आईएनआईएफडी संस्थानों के सभी डिज़ाइनर स्टूडेंट्स ने इस लॉन्चपैड में अपना कलेक्शन पेश किया। लॉन्चपैड नेशनल लेवल का कॉन्पिटिशन है, जो आईएनआईएफडी ही आयोजित करता है। लॉन्चपैड के माध्यम से आईएनआईएफडी के डिजाइनिंग के स्टूडेंट्स को भारत के सबसे बड़े फैशन इवेंट ‘लैक्मे फैशन वीक’ में अपने कलेक्शन पेश करने का सीधा मौका मिलता है।

 

इस साल हुए लॉन्चपैड में आईएनआईएफडी, इंदौर विजेता रहा। पहले नंबर पर भी यही की स्टूडेंट्स रहीं और रनर-अप पोजिशन पर भी इंदौर के ही कब्जा रहा। भोपाल में पिछले हफ्ते हुए झोनल कॉम्पिटिशन में महिमा कटारिया,  सकीना मटकावाला विजेता रहीं और सीधे ‘लैक्मे फैशन वीक’ में इंट्री ली। हर्षिता गेहानी, रनर-अप रहीं।

Comments are closed.