इंद्राणी को तलाक के लिए तैयार पीटर मुखर्जी

मुंबई, । अपनी बेटी शीना बोरा हत्या मामले में जेल में बंद पूर्व मीडिया व्यवसायी पीटर मुखर्जी अपनी पत्नी इंद्राणी को तलाक देने के लिए तैयार हो गए हैं. मालूम हो कि शीना बोरा हत्या मामले में इंद्राणी मुखर्जी मुख्य आरोपी हैं. हत्या मामले में इंद्राणी की वकील ने मुंबई में अदालत के बाहर पत्रकारों को बताया कि तलाक की प्रक्रिया में कुछ समय लगेगा क्योंकि दोनों जेल में हैं.

उन्होंने कहा, “हमें पीटर के वकील से रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से जवाब मिला है और परस्पर सहमति से वे तलाक देने के लिए राजी हो गए हैं.” पीटर मुखर्जी के एक वकील के मुताबिक इंद्राणी के नोटिस पर जवाब भेज दिया गया है और ‘तलाक की शर्तों पर हम काम कर रहे हैं.’

बता दें कि शीना बोरा का अप्रैल २०१२ में मर्डर हुआ था और इस मामले का खुलासा २०१५ में हुआ. पीटर और इंद्रानी समेत इंद्रानी के पूर्व पति संजीव खन्ना के खिलाफ मुंबई सत्र न्यायालय में मामला चल रहा है.

Comments are closed.