दुबई से इंदौर की पहली अंतरराष्ट्रीय उड़ान के उपलक्ष में रेडिसन ब्लू होटल इंदौर ने किया यात्रियों का स्वागत
इंदौर, जुलाई 2019: मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के देवी अहिल्याबाई होल्कर एयरपोर्ट पर दुबई से इंदौर की पहली अंतरराष्ट्रीय उड़ान मंगलवार 16 जुलाई 2019 को पहुंची। देवी अहिल्याबाई होल्कर एयरपोर्ट मध्यभारत का पहला इंटरनेशनल एयरपोर्ट है और इसी का जश्न मनाने के लिए रेडिसन ब्लू होटल इंदौर ने एयरपोर्ट ऑथोरिटी के साथ मिलकर अपने किओस्क पर दुबई से इंदौर आने वाले यात्रियों का अनूठे तरीके से स्वागत किया।
इंदौर एयरपोर्ट पर रेडिसन किओस्क काउंटर को बहुत सुंदर तरीके से सजाया गया और एयरपोर्ट ऑथोरिटी ने यात्रियों के साथ केक भी काटा। रेडिसन ब्लू होटल इंदौर द्वारा अपने किओस्क पर बुफे का आयोजन भी किया गया। यह सेलिब्रेशन होटल द्वारा यात्रियों को अपनी सेवाओं का अनुभव करवाने के लिए किया गया।
देवी अहिल्याबाई होल्कर एयरपोर्ट राज्य के सबसे व्यस्त एयरपोर्ट्स में से एक है और अब यह मध्यभारत का पहला इंटरनेशनल एयरपोर्ट है। इंदौर लगातार एक बेहतर और प्रभावशाली शहर के रूप में प्रगति कर रहा है और जल्द ही भारत के कई मेट्रो शहरों को टक्कर देगा। रेडिसन ब्लू होटल इंदौर अपने मेहमानों को नए अनुभव प्रदान करने के लिए लगातार प्रयास करता है। शहर आए पर्यटकों व यात्रियों को बेहतर सुविधाएँ देने के प्रयास में कुछ समय पहले ही रेडिसन ब्लू होटल इंदौर ने एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ़ इंडिया की मदद से रेडिसन किओस्क की शुरुआत की थी।
इस किओस्क की सुविधा से एयरपोर्ट पर ही एक काउंटर होने से रेडिसन ब्लू होटल इंदौर अपने मेहमानों को होटल पहुँचने से पहले से ही अपनी सेवाएं प्रदान करता हैl मेहमानों के अनुभव को बदलने और इसे और बेहतर बनाने के प्रयास में होटल ने इस नई सुविधा की पेशकश की हैl एयरपोर्ट पर उपलब्ध काउंटर से भी लोग होटल की बुकिंग करावा सकते हैं l
Comments are closed.