इंदौर : जमानत देने के लिए अदालत ने रखी छेड़छाड़ करने वाली से राखी बँधवाने की शर्त

न्यूज़ डेस्क : मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय की इंदौर खंड पीठ ने छेड़छाड़ के एक मामले में आरोपी व्यक्ति जो जमानत देने के लिए अनोखी शर्त सामने रखी है। अदालत ने कहा है कि आरोपी ने जिस महिला के साथ छेड़खानी की थी, उसे उस महिला के घर जाकर राखी बंधवानी होगा। आरोपी को महिला के बच्चों को उपहार भी देने होंगे। 

 

 

दरअसल, अप्रैल में विक्रम बागरी नामक एक व्यक्ति के खिलाफ छेड़खानी का मामला दर्ज किया गया था। आरोप है कि बागरी ने एक महिला के घर में घुसकर छेड़खानी की थी। मामले में बागरी ने जमानत अर्जी दायर की थी, जिस पर सुनवाई करने के बाद अदालत ने यह आदेश दिया। 

 

न्यायालय ने आदेश में कहा कि आरोपी अपनी पत्नी के साथ तीन अगस्त को रक्षा बंधन के दिन पीड़िता के घर जाएगा। वह महिला से अनुरोध करेगा कि वह उसे भाई स्वीकार करे और महिला को जीवनभर रक्षा करने का वचन दे। राखी बंधवाने के साथ वह महिला के लिए 11 हजार रुपये और मिठाई भी ले जाए।  

 

अदालत ने इसके साथ ही कहा है कि शर्त पूरी करने की तस्वीरें और महिला को अदा की गई रकम की रसीद आरोपी को अदालत में जमा करनी होगी। इससे पहले इंदौर खंड पीठ ने ही अवैध शराब बेचने के आरोप में पकड़े गए दो लोगों को जमानत के लिए सैनिटाइजर और मास्क दान करने की शर्त रखी थी।

 

Comments are closed.