इंदौर में हुई बैंक लूट में रिटायर्ड फौजी निकला आरोपित

आरोपी के घर से चार लाख रुपए बरामद….आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस |

 

 

 

इंदौर – मंगलवार दिनदहाड़े विजयनगर क्षेत्र की पंजाब नेशनल बैंक में गोली चलाकर हुई लूट का खुलासा करने के करीब पुलिस पहुंच चुकी है । पुलिस ने रेनकोट पहनकर बैंक पहुंचे आरोपित की पहचान कर ली है ।

 

 

 

 

पुलिस आरोपित के रेनकोट और उसकी गाड़ी के सीसीटीवी से ढूंढते हुए हीरानगर और बाणगंगा तक पहुंची थी । प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आरोपित रिटायर्ड फौजी है और शीतल नगर का रहने वाला है । उसने ही गोली चलाकर 6 लाख से अधिक की राशि लूटी थी । पुलिस ने आरोपित के घर से चार लाख से अधिक की राशि बरामद भी की है । जबकि आरोपित फरार है ।

 

 

 

 

 

 

फिलहाल लूट के इस मामले में वजह क्या रही ये खुलासा नही हुआ है क्योंकि आरोपित अगर रिटायर्ड फौजी है तो उसे पेंशन और गार्ड का काम कर 50 हजार रुपए महीना तो मिलता ही है । इस कारण लूट की वजह का खुलासा आरोपित के पकड़े जाने के बाद हो पाएगा ।

Comments are closed.