इंदौर नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ने प्रतिभावान बच्ची भारती के पढ़ाई का लिया जिम्मा

डेस्क : न्यूज़ बताया जा रहा है कि नगर निगम के पास फुटपाथ पर जीवन गुजारने वाले प्रतिभावान बच्ची भारतीय खांडेकर का जीवन ही अब बदल गया है। उसे नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ने न सिर्फ भूरी टेकरी पर फ्लैट दिया है बल्कि इतना सहारा दिया है कि उसकी दुनिया फुटपाथ से उठकर अपने स्वयं के मकान तक पहुंच गई है। बताया जाता है कि निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने प्रतिभावान बच्ची भारती की जीवन भर पढ़ाई  कराने और उसे हर तरह की सुविधा देने का बीड़ा उठाया है ।
आयुक्त श्रीमती पाल ने उसे एक तरह से गोद ही ले लिया है। आयुक्त ने कल भारती के घर पंखा टेबल कुर्सी और अन्य सामान भी पहुंचाया इसके साथ ही भारती को निगमायुक्त ने नए कपड़े भी दिलवाए। अब भारती ने प्रण किया है कि वह अगली कक्षाओं में भी जी तोड़ मेहनत करेगी और अपनी प्रतिभा को बनाए रखने का प्रयास करेगी। भारती ने कहा कि मैं चाहती हूं कि और भी गरीबी में पल रहे बच्चों को ऐसी मदद मिले जिससे वह भी पढ़ लिख कर अपने परिवार का जीवन बदल सकें।

Comments are closed.