इन्दौर । इन्दौर जिला बैड़मिंटन संगठन ने 27 से 31 अगस्त तक भोपाल में होने वाली म.प्र. राज्य 58वीं अंतर जिला एवं 73वीं सीनियर बैड़मिंटन स्पर्धा के लिए इन्दौर जिला टीम की घोषणा की। इन्दौर जिला टीम का नेतृत्व अनिकेत परदेशी करेंगे।
जिला बैड़मिंटन संगठन के सचिव आर.पी. सिंह नैयर ने बताया कि इन्दौर जिला टीम का चयन कमल भंडारी स्मृति इन्दौर जिला सीनियर बैड़मिंटन स्पर्धा के प्रदर्शन के आधार पर किया गया है।
58वीं अंतर जिला टीम स्पर्धा के लिए इन्दौर जिला टीम :- अनिकेत परदेशी (कप्तान), आर्यमन गोयल, ओज पांडे, मिहिर कुटुम्बले, प्रियंका ठाकुर, सृष्टि गुप्ता, आस्था पांडे, ऑस्टिन नथानैल, निलेश यादव, अतिरिक्त – अक्षत सांगत, प्रशिक्षक अरूण परदेशी, प्रबंधक अशोक जायसवाल।
73वीं राज्य सीनियर खुली स्पर्धा के लिए इन्दौर जिला टीम :- पुरूष – अनिकेत परदेशी, आर्यमन गोयल, मिहिर कुटुम्बले, ओज पांडे, अक्षत निमाडे, अक्षत सांगल, निलेश यादव, तनय गोयल, ऑस्टिन नथानैल, आयुष पांडे, दिव्यरत्न सिंह, विकल्प सिंह।
महिला – प्रियंका ठाकुर, सृष्टि गुप्ता, आस्था पांडे, दैव्याणी चौहान, नंदनी तरोले, आस्था गुप्ता, आर्या खंडेलवाल, निहारिका संत, दिशा खंडेलवाल, शावी भटनागर, मानवी द्राबू।
पुरूष युगल – नितिन पाटीदार व विकल्प सिंह, गौरव योगी व रोहित खेड़ेकर।
Comments are closed.