इन्दौर फिल्म फेस्टिवल का आयोजन l
स्थानीय माई मंगेश्कर सभागृह में आयोजित हुआ जिसमें पूरे देश से 30 फिल्म एवं मध्यप्रदेश से 12 फिल्म शामिल हुई। इन्दौर की फिल्म ‘सरहद को पहला पुरस्कार मिला वही जयपुर की फिल्म ‘पॉवर ऑफ गल्स’ को द्वतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ एवं इसके डायरेक्टर राज नायक को बेस्ट डायरेक्टर का अवार्ड संयुक्त रूप से सचिन हरी को दिया गया l
जिनकी फिल्म ‘कर्ज किसान का’ को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। फिल्मों के चयन के लिए जज रहे रतना महाले एवं गणेश मालवीय। चीफ गेस्ट डॉ.अनिल तिवारी स्वामी विवेकानन्द युनिवर्सिटी, सागर के कुलपति थे।
साथ ही यहां पर बच्चों के लिए फैशन शो का भी आयोजन किया गया जिसमें 20 बच्चों ने हिस्सा लिया। इस समारोह में इन्दौर के अलग-अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान करने वाले कलाकारों को भी सम्मानित किया गया। इस पूरे कार्यक्रम का आयोजन अल्पेश शर्मा उर्फ डी.जे. बाबा ने किया। यह आयोजन पिछले तीन सालों से होता आ रहा है। इस आयोजन में सहयोगी याशिका न्यूज़, ऑन टाईम न्यूज का रहा।
Comments are closed.